/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/tyjhk-1.jpg)
META: मेटा इंडिया के डायरेक्टर रह चुके और फिलहाल पार्टनरशिप हेड मनीष चोपड़ा ने कंपनी में साढ़े चार साल बिताने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। LinkedIn पर एक पोस्ट कर उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारी दी। मनीष चोपड़ा ने लिखा, "मैं मेटा में अपनी भूमिका से हट रहा हूं और अगले महज कुछ हफ्तों में टीम में बदलाव में सहयोग करूंगा।"
यह भी पढ़ें... Bhediya OTT Release Date: बहुत जल्द ओटीटी पर आएगा खूंखार भेड़िया, नोट कर लें रिलीज की ये तारीख
वह 2019 में मेटा इंडिया में डायरेक्टर और पार्टनरशिप के प्रमुख के रूप में शामिल हुए थे। इस पद पर, उन्होंने फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम सहित मेटा की कई कंपनियों को आगे बढ़ाने में अपना अहम योगदान दिया। वहीं, अजीत मोहन के मेटा इंडिया हेड के इस्तीफे के बाद मनीष चोपड़ा ने मेटा इंडिया के अंतरिम प्रमुख के तौर पर कुछ समय के लिए काम किया था। हालांकि, बाद में संध्या देवनाथन को मेटा इंडिया हेड बना दिया गया था।
इससे पहले दिसंबर 2022 में व्हाट्सएप पे इंडिया हेड विनय चोलेट्टी ने भी इस्तीफा सौंप दिया था। वहीं एक महीने पहले यानी नवंबर में मेटा इंडिया हेड अजीत मोहन, मेटा पब्लिक पॉलिसी हेड राजीव अग्रवाल और व्हाट्सएप इंडिया हेड अभिजीत बोस ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था।
कौन है मनीष चोपड़ा?
[caption id="attachment_219230" align="alignnone" width="1284"]
मनीष चोपड़ा[/caption]
1992 में, एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) करने के बाद उन्होंने कई कंपनियों में काम किया। मेटा में शामिल होने से पहले, चोपड़ा ऐप-ओनली डील्स मार्केटप्लेस, लिटिल के सह-संस्थापक और सीईओ थे, जिसे बाद में 2017 में पेटीएम द्वारा खरीदा गया था।
यह भी पढ़ें... Karnataka New CM: कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से की मुलाकात, जारी है मंथन
इसके अलावा वह एक ऑनलाइन ब्रांड ज़ोवी के सह-संस्थापक भी थे। चोपड़ा ने अपने नौ साल के कार्यकाल के दौरान माइक्रोसॉफ्ट में कई पदों पर काम किया। उन्होंने ओरेकल में एंटरप्राइज प्रोडक्ट मार्केटिंग के डायरेक्टर के रूप में भी लगभग दो साल बिताए।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें