IPL 2023: रविवार, 30 अप्रल को दो मुकाबले खेले गए। चेपॉक में खेले गए चेन्नई और पंजाब के बीच हाई स्कोरिंग मुकाबले में आखिरी गेंद पर जीत-हार फैसला हुआ। आखिरी गेंद पर रजा ने 3 रन मार पंजाब को मैच जीता दिया। वहीं, शाम के दूसरे मैच में वानखेड़े में मुंबई और राजस्थान की भिडंत हुई। मैच में आखिर ओवर में 17 रन की दरकार थी और क्रीज पर खड़े टीम डेविड ने लगातार 3 गेंदों में 3 छक्को की मदद से मुकाबला मुंबई के नाम करा दिया। डेविड ने अपनी पारी के दौरान महज 14 गेंदों में 45 रन ठोक डाले, जिसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल थे।
यह भी पढ़ें…NEET UG Admit Card 2023: जल्द जारी हो सकते है एडमिट कार्ड, जानिए कब है मेडिकल की परीक्षा?
मुंबई के लिए यह जीत खास थी, क्योंकि आईपीएल के 1000वें मैच में टीम ने जीत दर्ज की। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा का 36वां बर्थडे भी था। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस अंक तालिका में छलांग लगाते हुए 7वें स्थान पर पहुंच गई। इसी बीच मुंबई के जीत के हीरो रहे टीम डेविड की जमकर तारीफ हो रही है। खुद कप्तान रोहित शर्मा डेविड की तारीफ करते नजर आए थे। वहीं, अब भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की तारीफ करते हुए कहा कि पोलार्ड की कमी ये बल्लेबाज पूरी कर रहा है।
Thankyou Tim David ♥️pic.twitter.com/o3jom04S1r
— kul. (@Loyalsachfan01) April 30, 2023
स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर बोलते हुए, संजय मांजरेकर ने कहा, “टिम डेविड द्वारा दिखाया गया संयम अविश्वसनीय था, उन्हें कीरोन पोलार्ड के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा गया था और उन्होंने इसे साबित कर दिया। बाकी खिलाड़ियों की तुलना में उन्हें मैच जीतने वाला प्रभाव और गेंदों को रनों में बदलना उन्हें बेहतर बनाता है।”
इससे पहले मैच के पहली पारी में राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने बड़ा कारनामा कर दिखाया। जयसवाल ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई। युवा ओपनर ने महज 62 गेंदों में 124 रन ठोक दिए, जिसमें 16 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। टाटा आईपीएल में इस युवा ओपनर का पहला शतक था।
यह भी पढ़ें…Anushka Sharma Birthday: अनुष्का के बर्थडे में कोहली ने साझा की तस्वीर, जानिए अनुष्का की टॉप फिल्में