Advertisment

BOLLYWOOD: इस एक्ट्रेस की तबीयत हुई खराब, कराना पड़ा हॉस्पिटल में भर्ती

BOLLYWOOD: इस एक्ट्रेस की तबीयत हुई खराब, कराना पड़ा हॉस्पिटल में भर्ती BOLLYWOOD: This actress got sick, had to be hospitalized

author-image
Bansal news
BOLLYWOOD: इस एक्ट्रेस की तबीयत हुई खराब, कराना पड़ा हॉस्पिटल में भर्ती

BOLLYWOOD: बॉलीवुड की सफलतम एक्ट्रेसों में से एक दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की तबीयत एक बार फिर अचानक से खराब हो गई है। इस वजह से उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती पड़ है। घटना बीती रात, 26 सितंबर का बताया जा रहे है, जिसमें एक्ट्रेस को अनीजिनेस महसूस हुआ।

Advertisment

ब्रीच कैंडी अस्पताल में कराया गया भर्ती

बता दें कि एक्ट्रेस को अनीजिनेस महसूस होंने के कारण अस्पताल ले जाना पड़ा। जहां उनके कई तरह के टेस्ट किए गए। जिसके बाद एहतियात के तौर पर दीपिका पादुकोण को डॉक्टर्स ने अस्पताल में भर्ती कर लिया है।

फैंस है टेंशन में

गौरतलब है कि अपने चहेते एक्ट्रेस की तबीयत बिगड़ने की खबर ने उनके फैंस को टेंशन में डाल दिया है और वे उम्मीद कर रहे हैं कि एक्ट्रेस जल्द ठीक हो जाएं। आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब दीपिका को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा हो, इससे पहले भी एक्ट्रेस को हार्ट रेट बढ़ने के चलते एक्ट्रेस को हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस दौरान वो प्रभास के साथ एक प्रोजेक्ट के लिए शूट कर रही थीं।

दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्में

बता दें कि एक्ट्रेस फिलहाल अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'द इंटर्न' में काम कर रही हैं। इसके अलावा वो फाइटर, पठान जैसी बड़ी फिल्मों में भी नजर आएंगी।

Advertisment
Entertainment News Deepika Padukone Deepika Padukone Films Deepika Padukone complains of uneasiness Deepika Padukone exclusive news Deepika Padukone felt uneasy Deepika Padukone Health Deepika Padukone hospitalised Deepika Padukone hospitalised due to uneasiness Deepika Padukone in hospital Deepika Padukone rushed to hospital
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें