केरल। कोरोना की दूसरी लहर देश में अभी खत्म नहीं हुई थी की तीसरी लहर आ गई। देश के कई हिस्सों में भले ही कमजोर पड़ गई हो लेकिन केरल में इसका असर लगातार बढ़ रहा है। राज्य में मंगलवार को पिछले 24 घंटे में पिछले 25 दिन में सबसे अधिक 16848 मामले दर्ज किए गए। इससे पहले 5 जून को राज्य में 17328 केस दर्ज किए गए थे। वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 39785 मामले दर्ज किए गए। इसमें से 42 परसेंट केस केरल से हैं। केरल में आज 17,481 नए कोरोना के मामले सामने आए। 14,131 ठीक होने और 105 मौतें हुई हैं।
Kerala reports 12,818 new #COVID19 cases, 122 deaths today; Test positivity rate at 12.38%
— ANI (@ANI) July 22, 2021