हाइलाइट्स
-
7 बजे से सात सीटों पर मतदान हुआ शुरू
-
सात सीटों पर 1.39 लाख मतदाता
-
सात सीटों पर 168 प्रत्याशी मैदान में
CG Lok Sabha Chunav 2024 Live: छत्तीसगढ़ में तीसरे और प्रदेश के लिहाज से अंतिम चरण के मतदान आज यानी 7 मई को हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ में आखिरी चरण के मतदान में बची हुई शेष 7 सीटों पर मतदान हो रहा है।
जहां जनता अपना सांसद चुनेगी। छत्तीसगढ़ की सभी सात सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया।
तीसरे चरण (Third Phase Voting) में बीजेपी-कांग्रेस के कई दिग्गज नेता चुनावी (CG Loksabha Chunav) मैदान में है। बता दें कि तीसरे चरण में 168 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
इन प्रत्याशियों का भविष्य 1 करोड़ 39 लाख 1 हजार 285 मतदाता तय करेंगे। तीसरे चरण में 283 मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां पर मोबाइल नेटवर्क ही नहीं है। इन बूथों पर पोलिंग पार्टी और पुलिस फोर्स के लिए भी बड़ी चुनौती है।
छत्तीसगढ़ में शाम 6 बजे तक 66.94 % मतदान
बिलासपुर में 60.05 %
दुर्ग में 67.33 %
जांजगीर चांपा 62.44 %
कोरबा में 70.60 %
रायगढ़ में 76.38 %
रायपुर में 61.25 %
सरगुजा में 74.59 %
05:39 PM
छत्तीसगढ़ में शाम 5 बजे तक 66.87% मतदान
बिलासपुर- 60.05 %
दुर्ग- 67.33%
जांजगीर-चांपा- 62.44%
कोरबा-70.60%
रायगढ़- 75.84%
रायपुर-61.25%
सरगुजा- 74.17 %
05:26 PM
मतदान केंद्र में कोबरा सांप निकले के बाद मचा हड़कंप
रायगढ़ लोकसभा के जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखंड के ग्राम पंचायत गंझियाडीह माध्यमिक शाला में बनाए गए मतदान केंद्र में कोबरा निकल आया. इसके बाद बूथ में हड़कंप मिल गया और मतदान रुक गया। सूचना मिलने पर कोतबा के मयंक शर्मा पहुंचे और काफी जद्दोजहद के बाद कोबरा के डिब्बे में बंद किया. उसे रेस्क्यू कर आम्बाकछार के जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया गया.
05:22 PM
रायपुर में वोटर को मृत बताकर मतदान करने से रोका
रायपुर के श्याम नगर इलाके से सचदेवा इंटरनेशनल स्कूल स्थित मतदान केंद्र में तेलीबांधा के रहने वाले सुधीर कुमार मंडपे मतदान करने पहुंचे. उन्होंने बताया कि निर्वाचन अधिकारियों ने उन्हें वोटिंग पर्ची दी. जब वे बूथ नंबर 10 के अंदर गए तो वहां कर्मचारियों ने रिकॉर्ड चेक करने के बाद उन्हें मृत बता दिया.
खुद को मृत सुनकर वे हड़बड़ा गए. इसके बाद उन्होंने उच्च अधिकारियों से शिकायत की. इसके बाद अफसरों ने रिकॉर्ड की जांच करने की बात की है. हालांकि उन्हें अभी तक मतदान करने नहीं दिया गया है.
03:30 PM
चरण दास महंत ने अपनी पत्नी ज्योत्सना महंत के साथ डाला वोट
छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने अपनी पत्नी और कोरबा से कांग्रेस उम्मीदवार ज्योत्सना महंत के साथ गृह ग्राम सारागांव स्थित बीडीएम शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के पोलिंग बूथ में मतदान किया.
03.30PM
छत्तीसगढ़ में दोपहर 3 बजे तक 58.19 % मतदान
छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान जारी है। दोपहर 3 बजे तक प्रदेश की सात सीटों पर 58.19 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस बीच रायगढ़ लोकसभा सीट में 76.18 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि सबसे कम बिलासपुर में 50.76 प्रतिशत ही मतदान हो सका है।
बिलासपुर 50.76 %
दुर्ग 58.06 %
जांजगीर-चांपा 55.38 %
कोरबा 62.14 %
रायगढ़ 67.18 %
रायपुर 51.66 %
सरगुजा में 65.31 %
02.40PM
सरगुजा संभाग में तेज आंधी के साथ बारिश, वोटिंग प्रभावित
सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर समेत क्षेत्र के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है। आंधी बारिश के कारण मतदान की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। क्योंकि दोपहर के समय में 3 बजे के बाद दिन के तापमान में गिरावट होना शुरू हो जाती है। ऐसे में अब बारिश होने से मतदाता घर से ही नहीं निकल पा रहे हैं। इतना ही नहीं कई मतदान केंद्रों पर मतदाता कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। ये बारिश और आंधी से बचने के लिए सुरक्षित स्थान पर पहुंचे। पेंड्रा जिले में भी हुई बारिश। मतदान केंद्र पर सेल्फी बोर्ड गिरा।
02.30PM
मतदान केंद्रों पर नहीं है बिजली, मोबाइल टॉर्च की रोशनी में डाल रहे वोट
सरगुजा लोकसभा सीट के कुछ मतदान केंद्रों पर लाइट नहीं है। सरगुजा सीट के सूरजपुर में बिजली गुल हो जाने से कई मतदान केंद्रों में अंधेरा पसरा हुआ है। मतदान कर्मचारी यहां पर मोबाइल की टॉर्च जलाकर रखे हैं, जो भी मतदाता वोट डालने के लिए पहुंच रहा है, उन्हें मोबाइल टॉर्च की मदद से वोटिंग करा रहे हैं।
02.15PM
रिजर्व मतदान कर्मचारियों ने किया हंगामा
रायपुर के BTI ग्राउंड में अतिरिक्त मतदान कर्मियों को रोका गया है। इन कर्मचारियों ने हंगामा किया है। इस मामले में व्यवस्थाओं को लेकर कई आरोप लगाए हैं। कर्मचारियों का कहना था कि न भोजन की व्यवस्था है और न ही पानी मिला है। गर्मी से हम लोग परेशान हो रहे हैं। सभी शौचालय बंद पड़े हुए हैं। जो टॉयलेट खुले हैं, उनमें पानी व्यवस्था नहीं है। रिजर्व कर्मियों ने बताया कि ARO से जब बात की गई तो, उन्होंने सस्पेंड करने की धमकी दे डाली।
01.50PM
सीएम साय ने सपरिवार अपने गांव पहुंचकर डाला वोट
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने गृह ग्राम बगिया के प्राथमिक शाला बूथ क्रमांक 49 में सपरिवार पहुंचकर मतदान किया। मतदान के लिए साय, मां जसमनी साय, पत्नी कौशल्या साय, बेटा तोशेंद्र साय, बेटी स्मृति साय, बहु राजकुमारी साय समेत पूरे परिवार ने लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया। इसके बाद जब अपनी बारी आई तो वोट किया। मतदान के बाद सीएम साय ने कहा कि जन-जन में मोदी और भाजपा के प्रति उत्साह है।
01.40PM
वोट डालने से पहले ही बुजुर्ग की बूथ पर मौत
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला के मतदान केंद्र क्रमांक 303 जामटोली में एक बुजुर्ग मतदान करने के लिए पहुंचे थे। जहां वे बूथ के अंदर तक वोट देने के लिए भी पहुंच गए थे, लेकिन उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, इस बीच उनकी पोलिंग बूथ पर ही मौत हो गई। बता दें कि जशपुर क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 303 में जरतियूस टोप्पो नामक बुजुर्ग अपने पुत्र के साथ बाइक में सवार होकर मतदान केंद्र वोट डालने पहुंचे थे।
01.35PM
दुर्ग में बदले 11 बैलेट यूनिट, 4 कंट्रोल यूनिट और 26 VVPAT
छत्तीसगढ़ की दुर्ग लोकसभा सीट में ईवीएम खराब हो गई थी। इनके सुधार के लिए टीम भी पहुंची थी। इस दौरान सुबह से अब तक दुर्ग लोकसभा में 11 बैलेट यूनिट, 4 कंट्रोल यूनिट और 26 वीवीपैट बदल दिए गए हैं। यहां लाइव वेबकास्ट के माध्यम से निगरानी की जा रही है।
01.30PM
छत्तीसगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 46.16 प्रतिशत मतदान
छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक प्रदेश की सात सीटों पर 46.16 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस बीच कोरबा लोकसभा सीट में 48.10 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि सबसे कम बिलासपुर में 39.93 प्रतिशत ही मतदान हो सका है।
बिलासपुर 39.93%
दुर्ग 46.68%
जांजगीर 43.14%
कोरबा 48.10%
रायगढ़ 55.87%
रायपुर 40.59%
सरगुजा 51.72%
01.15PM
ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, मनाने में जुटे अफसर
छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। बता दें कि बिलासपुर लोकसभा सीट से मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। इसकी सूचना निर्वाचन अधिकारी को मिली तो वे मौके पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है। ग्रामीणों की मांग है कि बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं उन्हें नहीं मिल पा रही है, इसके चलते लेकर लोकसभा चुनाव का उन्होंने बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
01.00PM
पांच पीढ़ियों ने एक साथ किया मतदान
छत्तीसगढ़ में मतदान का उत्साह जारी है। प्रदेश के ग्राम पंचायत ओबरी के सेमली मतदान केन्द्र में आज पांच पीढ़ी ने एक साथ मतदान किया। परिवार में सबसे बुजुर्ग मतदाता लीला सिंह के साथ पहली बार मतदान कर रहे अमन सिंह और शामिल सभी पांच पीढ़ी के सदस्य मौजूद थे।
12.15PM
राज्यपाल ने किया मतदान
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और सुप्रभा हरिचंदन ने सिहावा भवन सिविल लाईन्स स्थित आदर्श मतदान केंद्र 170 पर जाकर मतदान किया। राज्यपाल हरिचंदन ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से संविधान द्वारा प्रदत्त मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि वे अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त और मजबूत बनाएं। मतदान के बाद राज्यपाल ने सेल्फी जोन में फोटो भी खिंचवाई।
12.00PM
राजनीतिक दलों ने किया विरोध, नींबू पानी, शर्बत बंद
छत्तीसगढ़ के रायपुर दुर्गा कॉलेज मतदान केंद्र समेत बहुत सारे सेंटर में ठंडा पानी, पीने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही मतदाताओं के लिए नींबू पानी और शर्बत की व्यवस्था की गई थी, इसे अब बंद कर दिया गया है। इस व्यवस्था को कुछ सामाजिक संगठनों ने संभाला था। इनमें राजनीति दलों के समर्थक भी शामिल थे। इस दौरान चुनाव लड़ रही पार्टियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद जिला प्रशासन ने इस व्यवस्था को रोक दिया। रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने जानकारी दी कि कुछ आपत्तियों के बाद इस व्यवस्था को रोक दिया गया है।
11.40AM
रायगढ़ में बारिश से कतार में खड़े वोटर बचने के लिए भागे
छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने कुछ जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके चलते आज रायगढ़ में अचानक मौसम बदला और बारिश हो गई। हालांकि बारिश ज्यादा देर तक नहीं हुई। बारिश के बाद से तापमान में गिरावट हुई है, वहीं धूप का असर भी कम हो गया है। इससे मतदान केंद्रों पर आने वाले मतदाताओं को भी काफी राहत मिली है। बता दें कि जब रायगढ़ में बारिश हुई तो उस समय मतदाता अपनी बारी के इंतजार में कतार में लगे हुए थे। जब बारिश शुरू हुई तो मतदाता बारिश से बचने के लिए मतदान केंद्र और अन्य आसपास छिनपने के लिए भागे।
11.30AM
छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में दो घंटे में 29.90% वोटिंग
छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान चल रहा है। सुबह के पहले चार घंटे में 29.90 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जहां सबसे ज्यादा रायगढ़ में 37.92 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जबकि सबसे कम बिलासपुर में 25.29 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
बिलासपुर 25.29%
दुर्ग 31.44%
जांजगीर 25.76%
कोरबा 32.37%
रायगढ़ 37.92%
रायपुर 26.05%
सरगुजा 32.86%
10.40AM
जशपुर के मतदान केंद्र में मधुमक्खियों का हमला
रायगढ़ लोकसभा सीट के जशपुर स्थित आरा पोलिंग बूथ पर उस समय भगदड़ मच गई, जब मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस बीच मधुमक्खियों के हमले से वोड डालने पहुंचे 8 ग्रामीण घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इस बीच जशपुर विधायक घायलों से मिलने अस्पताल पहुंची और उनका हाल जाना।
10.30AM
पेंड्रा में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच विवाद
पेंड्रा के पोलिंग बूथ पर कैंपस में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया। यहां दोनों पक्ष के कार्यकर्ताओं के बीच स्टॉल लगाने को लेकर कहासुनी हुई और विवाद हो गया। कांग्रेस कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत सहायक रिटर्निंग ऑफिसर से की है। मामला मरवाही के धनौली ग्राम के बूथ क्रमांक 101,102 का मामला है।
10.20AM
सीएम साय ने मतदान करने से पहले की राम मंदिर में पूजा
#WATCH छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जशपुर जिले के अपने गृह गांव बगिया के लिए रवाना होने से पहले रायपुर के राम मंदिर में पूजा की। मुख्यमंत्री गृह गांव बगिया में #LokSabhaElections2024 के लिए मतदान करेंगे। pic.twitter.com/jsZcuIUShG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जशपुर जिले के अपने गृह गांव बगिया जा रहे हैं। वे यहां मतदान करेंगे। इससे पहले उन्होंने रायपुर के राम मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। सीएम रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री गृह गांव बगिया में मतदान करेंगे।
10.15AM
अंबिकापुर में रुका मतदान, ईवीएम हुई खराब
अंबिकापुर के जिला आयुर्वेदिक अधिकारी कार्यालय के बूथ क्रमांक 82 में EVM सुबह 8 बजे से खराब है। यहां मतदाता मतदान शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। यहां मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है। सूचना मिलने पर सेक्टर अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। मशीन को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।
10.00AM
शेरडांड में शतप्रतिशत मतदान
छत्तीसगढ़ की कोरबा लोकसभा सीट के कोरिया जिले के शेरडांड मतदान केंद्र में शत प्रतिशत वोट डाले गए हैं। यह प्रदेश का एकमात्र बूथ है, जहां 100 फीसदी मतदान हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने मतदाताओं की शत प्रतिशत हिस्सेदारी पर उनका आभार माना है। शेराडांड मतदान केंद्र प्रदेश का सबसे छोटा मतदान केंद्र है। यहां मात्र पांच मतदाता हैं। बता दें कि शेराडांड में मतदान के लिए 5 मतदान अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, ये सभी कर्मचारी सोमवार को मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे। बता दें कि इस मतदान केंद्र में वर्ष 2008 में तीन वोटर थे। इस दूरस्थ क्षेत्र में बना हुआ मतदान केंद्र है।
9.30AM
छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में दो घंटे में 13.24% वोटिंग
छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान चल रहा है। सुबह के पहले दो घंटे में 13.24 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जहां सबसे ज्यादा रायगढ़ में 18.05 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जबकि सबसे कम रायपुर लोकसभा सीट पर दो घंटे में वोटिंग 9.78 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
बिलासपुर में 10.38 प्रतिशत
दुर्ग में 13.96 प्रतिशत
जांजगीर-चांपा में 12.85 प्रतिशत
कोरबा 15.54 प्रतिशत
रायगढ़ 18.05 प्रतिशत
रायपुर 9.78 प्रतिशत
सरगुजा 13.80 प्रतिशत
9.05AM
कोरबा कोसाबाड़ी पहुंची सरोज पांडेय
बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय कोरबा लोकसभा सीट के कोसाबाड़ी स्थित निर्मला स्कूल मतदान केंद्र पर पहुंची। जहां उन्होंने मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की।
9.00AM
कुलपति बंश गोपाल सिंह ने बिलासपुर 150 किमी का सफर कर डाला वोट
बिलासपुर में पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के कुलपति डॉ. बंश गोपाल सिंह ने बिलासपुर से भिलाई पहुंचे। वे 150 किमी अपने मतदान केंद्र में पहुंचे, जहां सह परिवार मतदान किया। इंटरनेट मीडिया पर उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों और आमजन से अपील भी की है कि मैंने तो मतदान कर दिया आप भी अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
8.40AM
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने किया मतदान
छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान जारी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेग कंगाले ने भी धरमपुरा मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने वोट डालने के बाद मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की।
8.35AM
भिलाई सेक्टर के पांच मतदान केंद्र में मशीन खराब
दुर्ग के भिलाई सेक्टर में 5 मतदान केंद्रों में ईवीएम मशीन खराब हो गई है। जहां सुधार कार्य किया जा रहा है। मतदान शुरू होते ही यहां EVM खराब हो गई। यहां पर बूथ क्रमांक 58 में EVM खराब खराब होने से मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है। मतदाता अपनी बारी के इंतजार और ईवीएम मशीन के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं। इसके साथ ही यहां पर तीन केंद्रों पर मशीनें बदली गई हैं।
8.30AM
हाथी प्रभावित इलाकों के वोटरों को जिप्सी में पहुंचा रहे मतदान केंद्र
कोरबा के कटघोरा वनमंडल अंतर्गत हाथी प्रभावित ग्राम भूडूपानी व कोदवारी में जंगल के रास्ते वोट देने जाने वालो को चार किलोमीटर दूर मड़ई मतदान केंद्र तक जंगल सफारी में उपयोग होने वाली जिप्सी से सुरक्षित पहुंचाया गया। कटघोरा डीएफओ निशांत कुमार के निर्देशन में प्रभावित क्षेत्र पर रखी जा रही नजर।
8.25AM
कोरबा में कलेक्टर, एसपी, निगमायुक्त, जिला पंचायत सीईओ ने डाला वोट
कोरबा में कलेक्टर अजीत वसन्त, उनकी पत्नी डॉ. रूपल ठाकुर, पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ तिवारी, निगमायुक्त प्रतिष्ठा ममगई, जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा ने रामपुर पीडब्ल्यूडी आदर्श मतदान केंद्र 127 में मतदान किया। सभी से वोट डालने की अपील की और सेल्फी भी ली।
8.20AM
पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को पिला रहे छाछ
बिलासपुर में गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की है। यहां पानी से लेकर अन्य व्यवस्था भी की गई है। शहर के आदर्श मतदान केंद्र में मतदाताओ को छाछ पिलाई जा रही है।
8.15AM
आदिवासी संस्कृति के तहत मतदाताओं का किया स्वागत
अंबिकापुर विधानसभा के उदयपुर विशेष पीवीटीजी बाहुल्य मतदान केंद्र मरेया में मतदान करने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। जहां आदिवासी संस्कृति का निर्वाह करते हुए गीत संगीत के साथ मतदाताओं का स्वागत किया जा रहा है।
8.10AM
बलौदा बाजार में वोटर्स का गुलाल लगाकर स्वागत
रायपुर लोकसभा सीट के बलौदा बाजार जिला के विकास खंड सिमगा क्षेत्र में मतदान। आदर्श मतदान केंद्र सुहेला में सरपंच और आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के द्वारा मतदाता महिलाओं का गुलाल लगाकर स्वागत किया जा रहा है।
8.05AM
सरगुजा प्रत्याशी शशि सिंह ने किया मतदान
सरगुजा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने अपने गृह ग्राम शिवपुर पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने सरगुजा वासियों से बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर वोट करने की अपील की।
8.00AM
पेंड्रा और मरवाही के दो पोलिंग बूथों पर ईवीएम खराब
छत्तीसगढ़ में मतदान की शुरुआत में कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीनों के खराब होने की सूचना है। मरवाही के लाटा गांव के मतदान केंद्र पर EVM खराब हो गई है। इसके अलावा तीन और गांवों में मॉकपोल के दौरान भी तकनीकी खराबी आई थी। बस्ती बगरा क्षेत्र में मतदान शुरू होने से पहले बिजली बंद हो गई थी। कई केंद्रों में अंधेरा होने से परेशानी हो रही है। इसके अलावा पेंड्रा के मतदान केंद्र 38 कोलानपारा में EVM खराब होने से मतदान रुक गया है। लोग लंबी कतार में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
7.50AM
बिलासपुर के लोधीपारा मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब, रुका मतदान
बिलासपुर के शासकीय लोधीपारा के बूथ में EVM खराब हो गई है। इस मतदान केंद्र पर वोटिंग शुरू नहीं हो सकी है। यहां पर बड़ी संख्या में मतदाता लंबी लाइन में खड़े हुए हैं।
7.45AM
रायपुर में मतदाताओं का आरती और फूलों से किया स्वागत
रायपुर के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का स्वागत आरती उतार कर किया जा रहा है। साथ ही उनका फूलों से स्वागत किया जा रहा है। इसको लेकर मतदान केंद्रों में खासी तैयारी की गई है।
7.40AM
बिलासपुर में वोट डालने पहुंचे विधायक सुशांत शुक्ला
बिलासपुर में मतदान केंद्र पर बेलतरा विधायक वोट डालने के लिए पहुंचे। उन्होंने काफी देर तक लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया और अपनी बारी आने के बाद मतदान किया।
छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में शांतिपूर्ण मतदान हो, और ज्यादा से ज्यादा मतदाता वोटिंग करने के लिए केंद्रों तक पहुंचे, इसको लेकर मुख्य निर्वाचन (CG Loksabha Chunav) पदाधिकारी छत्तीसगढ़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
इस दौरान उन्होंने तीसरे चरण की तैयारी को लेकर विस्तार से जानकारी दी।
77 हजार मतदानकर्मी किए तैनात
निर्वाचन (CG Loksabha Chunav) आयोग छत्तीसगढ़ ने जानकारी दी कि तीसरे चरण का मतदान कराने के लिए 15 हजार 701 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
इन मतदान केंद्रों पर 77 हजार 592 मतदानकर्मियों की नियुक्ति की गई है। इन नियुक्त कर्मचारियों में से 61 हजार 664 मतदान कर्मी बूथों पर रहेंगे। जबकि 15 हजार 928 को रिजर्व रखा गया है।
ये 2890 संगवारी मतदान (CG Loksabha Chunav) केंद्र, 58 दिव्यांगजनों द्वारा संचालित मतदान केंद्र, 235 युवाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्र और 306 आदर्श मतदान केंद्र समेत 15 हजार 701 मतदान केद्रों में अपनी ड्यूटी करेंगे।
रनर देंगे वोटिंग प्रतिशत की सूचना
तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ (CG Loksabha Chunav) में 283 मतदान केंद्र ऐसे सामने आए हैं, जहां पर मोबाइल नेटवर्क की समस्या है। इन केंद्रों पर वोटिंग प्रतिशत का पता लगाने के लिए निर्वाचन आयोग ने रनर रखें हैं।
ये रनर दौड़-दौड़ कर सूचना का अदान-प्रदान करेंगे। ये सभी मतदान केंद्र सरगुजा और कोरबा लोकसभा सीट के आउटर क्षेत्र के हैं।
82 हजार जवान रहेंगे तैनात
तीसरे चरण की वोटिंग (Third Phase Voting) के लिए निर्वाचन (CG Loksabha Chunav) आयोग ने छत्तीसगढ़ में 82 हजार जवानों को तैनात किया है। ये तैनात नक्सल प्रभावित इलाकों के अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात किए गए हैं।
बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव (CG Loksabha Chunav) में बल की कमी की बात सामने आई है। इसकी पूर्ति के लिए पहली बार प्राइवेट सिक्योरिटी गार्डों को चुनाव ड्यूटी में शामिल किया गया है।
इसकी शुरुआत बिलासपुर से की है। हालांकि इन गार्डों को बतौर SPO पेट्रोलिंग टीम में शामिल किया गया है। इस संबंध में SP रजनेश सिंह ने जानकारी दी कि उनके पास बल पर्याप्त है।
सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के अलावा कोटवार और फॉरेस्ट गार्ड के जवान बूथ पर तैनात रहेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि चुनाव में SPO की ड्यूटी इसलिए लगाई जाती है, क्योंकि वे स्थानीय रहते हैं।
उन्हें स्थानीय स्तर पर जानकारी रहती है, इससे फोर्स को काफी मदद मिलती है। वहीं इन्हें विशेष रूप से ट्रेनिंग देने के बाद ही ड्यूटी में शामिल किया जाता है।
इन सीटों पर प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर
छत्तीसगढ़ में तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग (Third Phase Voting) में हाईप्रोफाइल सीटों (CG Loksabha Chunav) पर भी मुकाबला हो रहा है। इन सीटों पर कांटे की टक्कर मानी जा रही है।
जिनका फैसला आज जनता करेगी और इन सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसले का खुलासा 4 जून को होगा।
दोनों प्रतिष्ठित महिला नेत्री चुनावी मैदान में
कोरबा लोकसभा सीट (CG Loksabha Chunav) बस्तर के बाद दूसरी सीट ऐसी है, जो कि 2019 में कांग्रेस के पास थी। कोरबा से मौजूदा कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत कांग्रेस प्रत्याशी हैं, जबकि बीजेपी से सरोज पांडे चुनावी मैदान में है।
दोनों ही छत्तीसगढ़ (CG Loksabha Chunav) के वरिष्ठ नेताओं की गिनती में आती हैं। जिनकी अपनी एक साख है। जहां ज्योत्सना महंत की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है तो वहीं सरोज पांडे का नाम और उनके चुनावी मैदान में साफ छवि की प्रतिष्ठा दांव पर है।
रायपुर में मंत्री बृजमोहन पर नजर
रायपुर लोकसभा सीट (CG Loksabha Chunav) पर बीजेपी ने मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है। उनके सामने कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय हैं।
यह सीट (CG Loksabha Chunav) हाईप्रोफाइल मानी जा रही है। इस सीट पर कांग्रेस सेंधमारी करना चाहती है, जबकि बीजेपी अपना रिकॉर्ड और गढ़ बरकरार रखना चाह रही है।
बृजमोहन अग्रवाल को विकास उपाध्याय कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें:CG Polictis News: Radhika Khera Controversy मामले में अब संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का ये बड़ा एक्शन
इन सीटों पर मतदान आज
छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण (Third Phase Voting) में आज सात सीटों (CG Loksabha Chunav) पर मतदान होगा, जिनमें ये सीटें प्रमुख हैं।
रायपुर लोकसभा सीट
बिलासपुर लोकसभा सीट
कोरबा लोकसभा सीट
रायगढ़ लोकसभा सीट
जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट
दुर्ग लोकसभा सीट
सरगुजा लोकसभा सीट