Surgical Strike: अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने पाकिस्तान को लेकर एक दावा किया है। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने दावा किया कि 2019 फरवरी में भारत के बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक करने के बाद पाकिस्तान हिंदुस्तान पर परमाणु हमले की सोच रहा था, जिसके जवाब देने के लिए भारत भी तैयारी कर रहा था।
पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने अपनी किताब ‘Never Give an Inch: Fighting for the America I Love’ में बताया कि परमाणु हमले को लेकर यह जानकारी उन्हें भारत की तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दी थी। उन्होंने बताया कि वह अपनी तत्कालीन भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज से बात करने के लिए नींद से जागे थे जिन्होंने उन्हें बताया था कि पाकिस्तान फरवरी 2019 में बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के मद्देनजर परमाणु हमले की तैयारी कर रहा है और भारत अपनी जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने अपनी किताब में बताया कि यह घटना तब हुई जब वह 27-28 फरवरी को अमेरिका-उत्तर कोरिया शिखर सम्मेलन के लिए हनोई में थे और उनकी टीम ने इस संकट को टालने के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ पूरी रात काम किया।
मुझे नहीं लगता कि दुनिया ठीक से जानती है
पोम्पिओ अपनी किताब में लिखते हैं, ‘‘मुझे नहीं लगता कि दुनिया ठीक से जानती है कि फरवरी 2019 में भारत-पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता किस कदर परमाणु हमले के करीब पहुंच गई थी। सच तो यह है कि मुझे इसका ठीक-ठीक उत्तर भी नहीं पता है, मुझे बस इतना पता है कि यह बहुत करीब था।’’
पाकिस्तान ने परमाणु हमले की बात नकारी
पोम्पिओ ने बताया कि पाकिस्तान के परमाणु हमले को लेकर मैंने पाक के सेना चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा से बात की। पोम्पिओ ने उन्हें बताया कि भारत ने क्या कहा है, लेकिन बाजवा ने परमाणु हमले की बात नकार दी थी। वहीं बताते चलें कि पोम्पिओ के दावे पर अभी तक भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।
बता दें कि भारत के युद्धक विमानों ने पुलवामा आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवानों की शहादत के जवाब में फरवरी 2019 में पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर को तबाह कर दिया था।