Advertisment

Surgical Strike: 'सर्जिकल स्ट्राइक के बाद परमाणु हमला करने की सोच' अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने ये क्या कह दिया

Surgical Strike: 'सर्जिकल स्ट्राइक के बाद परमाणु हमला करने की सोच' अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने ये क्या कह दिया Surgical Strike: 'Thinking of nuclear attack after surgical strike' what former US Secretary of State Mike Pompeo said

author-image
Bansal News
Surgical Strike: 'सर्जिकल स्ट्राइक के बाद परमाणु हमला करने की सोच' अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने ये क्या कह दिया

Surgical Strike: अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने पाकिस्तान को लेकर एक दावा किया है।  न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने दावा किया कि 2019 फरवरी में भारत के बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक करने के बाद पाकिस्तान हिंदुस्तान पर परमाणु हमले की सोच रहा था, जिसके जवाब देने के लिए भारत भी तैयारी कर रहा था।

Advertisment

पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने अपनी किताब ‘Never Give an Inch: Fighting for the America I Love’ में बताया कि परमाणु हमले को लेकर यह जानकारी उन्हें भारत की तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दी थी। उन्होंने बताया कि वह अपनी तत्कालीन भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज से बात करने के लिए नींद से जागे थे जिन्होंने उन्हें बताया था कि पाकिस्तान फरवरी 2019 में बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के मद्देनजर परमाणु हमले की तैयारी कर रहा है और भारत अपनी जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।

पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने अपनी किताब में बताया कि यह घटना तब हुई जब वह 27-28 फरवरी को अमेरिका-उत्तर कोरिया शिखर सम्मेलन के लिए हनोई में थे और उनकी टीम ने इस संकट को टालने के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ पूरी रात काम किया।

मुझे नहीं लगता कि दुनिया ठीक से जानती है

पोम्पिओ अपनी किताब में लिखते हैं, ‘‘मुझे नहीं लगता कि दुनिया ठीक से जानती है कि फरवरी 2019 में भारत-पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता किस कदर परमाणु हमले के करीब पहुंच गई थी। सच तो यह है कि मुझे इसका ठीक-ठीक उत्तर भी नहीं पता है, मुझे बस इतना पता है कि यह बहुत करीब था।’’

Advertisment

पाकिस्तान ने परमाणु हमले की बात नकारी

पोम्पिओ ने बताया कि पाकिस्तान के परमाणु हमले को लेकर मैंने पाक के सेना चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा से बात की। पोम्पिओ ने उन्हें बताया कि भारत ने क्या कहा है, लेकिन बाजवा ने परमाणु हमले की बात नकार दी थी। वहीं बताते चलें कि  पोम्पिओ के दावे पर अभी तक भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।

बता दें कि भारत के युद्धक विमानों ने पुलवामा आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवानों की शहादत के जवाब में फरवरी 2019 में पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर को तबाह कर दिया था।

india Pakistan पाकिस्तान अमेरिका भारत america sushma swaraj Balakot Surgical Strike Mike Pompeo Mike Pompeo Book Mike Pompeo Claim Never Give an Inch: Fighting for the America I Love Pakistan Nuclear attack पाकिस्तान परमाणु हमला बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक भारत पर परमाणु हमला माइक पोम्पिओ माइक पोम्पिओ किताब माइक पोम्पिओ की किताब सुषमा स्वराज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें