Advertisment

Smartphone launched in July: कम बजट में नया फ़ोन लेने कि सोच रहे हैं? देखे ये लिस्ट

Smartphone launched in July: अगर आप अपने बजट में स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास होने वाला है

author-image
Bansal news
Smartphone launched in July: कम बजट में नया फ़ोन लेने कि सोच रहे हैं? देखे ये लिस्ट

Smartphone launched in July: अगर आप अपने बजट में स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास होने वाला है. क्यूंकि इस खबर में हम आपको कुछ लेटेस्ट स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले है. जो कि अभी कुछ दिन पहले ही मार्केट में लांच हुएं है .ये सभी स्मार्टफोन आपके बजट में आने वाला है. आज स्मार्ट फोन लेने के लिए ज्यादा खर्च करने की जरुरत नहीं है. अगर आपका बजट 20,000 रुपये है या इससे कम है तो इस रेंज के अंदर आप शानदार फीचर्स, अच्छे प्रोसेसर और बेहतर कैमरा क्वॉलिटी का फोन ले सकते है.

Advertisment

आइये जानते हैं कुछ स्मार्ट फ़ोन की लिस्ट-

Samsung Galaxy M34

अगर आपका बजट कम है तो आप samsung Galaxy M34 स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन में 6+128GB वेरिएंट कि कीमत 16 ,999 रुपये है और 8 +128GB वेरिएंट कि कीमत 18 ,999 रुपये है. कंपनी इस फ़ोन को 6000 mAH की बड़ी बैटरी के साथ लेकर आई हैं.

Motorola Moto G72

Motorola Moto G72 फोन में आपको 5000 mAH की बैटरी क्षमता , रियर कैमरा 108एमपी + 8एमपी + 2एमपी है के साथ फ्रंट कैमरा 16एमपी है. इतना ही आपको 6 GB रैम और स्टोरेज 128 GB का स्टोरेज भी मिलेगा।

Vivo T2 5G

Vivo T2 5G स्मार्टफोन की कीमत मात्र 18,999 है. इस स्मार्टफोन में आपको 4500 mAH की बैटरी क्षमता ,50 MP का कैमरा और 6.3 इंच, 1080 की डिस्प्ले मिलती है. इस स्मार्ट फ़ोन स्टोरेज का स्टोरेज 128 GB है

Advertisment

Realme Narzo 60

Realme Narzo 60 की बात करें तो इसमें आपको 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 6.43 इंच की एमोलेड डिस्पले और MediaTek Dimensity 6020 5G चिपसेट का सपोर्ट मिलता है. इस फोनकी कीमत 17,999 रुपये से शुरू है।

One plus Nord CE 3 Lite 5G

इस स्मार्टफोन की कीमत 19,999 है। Oneplus के इस फोन में आपको 5000 mAH की बैटरी क्षमता , फ्रंट कैमरा 16mp, डिस्प्ले 6.72 इंच, 1800 है। इस फोन में आपको 8 GB रैम और स्टोरेज 256 GB मिलेगा।

ये भी  पढ़ें: 

Jio Latest Smartphone: AI कैमरा टूल के साथ जल्द ही यह ब्रांड लॉन्च कर सकता है स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Advertisment

August 2023 Upcoming Movies: ‘गदर 2’ के साथ अगले महीने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली हैं ये बड़ी फिल्में, देखें पूरी लिस्ट

Healthy Mind Tips: दिमाग को स्वस्थ रखने लिए करें इन चीजों का सेवन, मानसिक समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

SAMS Odisha : प्लस टू एडमिशन के लिए कल जारी होगी मेरिट लिस्ट, यहां से करें डाउनलोड

Advertisment

Smartphone ,  Less Price, Smartphone  Launched  in  July, Smartphone 2023

smartphone Less Price Smartphone 2023 Smartphone Launched in July
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें