Advertisment

MP NEWS: बदनाम करने से पहले 100 बार सोचे... MP में 12वीं की स्टूडेंट का सुसाइड नोट वायरल, पढ़िए क्या लिखा.?

author-image
Bansal news
MP NEWS: बदनाम करने से पहले 100 बार सोचे... MP में 12वीं की स्टूडेंट का सुसाइड नोट वायरल, पढ़िए क्या लिखा.?

पापा मुझे माफ कर देना। हम कभी आप सबसे दूर नहीं जाना चाहते थे, लेकिन सिर्फ उस इंसान के कारण यह कदम उठा रही हूं। छोड़ना मत पापा उसे, सजा दिलवाना। आपकी बेटी को आखिरी बार यही कहना है, ताकि कोई भी किसी भी बेटी को बदनाम करने से पहले 100 बार सोचे। ऐसा नहीं है कि उसने सिर्फ मुझे बदनाम किया, कई बार छेड़ने की भी कोशिश की, लेकिन मैं चुप रही। बहुत सपने थे मेरे पापा, लेकिन सपने ही रह गए। पापा अपना ख्याल रखना। कभी भी मेरी मम्मी को मेरी कमी महसूस मत होने देना और मेरे भाई को बहुत प्यार करना। ये आखिरी शब्द दमोह की रहने वाली 12वी क्लास की स्टूडेंट के है... उसने अपने मौसा पर कई गंभीर आरोप लगाकर आखिरकार खुदकुशी कर ली... मरने से पहले उसने ये नोट छोड़ा, जिसमें उसने मौसा से तंग आकर खुदकुशी करने की बात लिखी है... पोस्टमॉर्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है..

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें