Advertisment

Breaking News: घर में घुसे चोर, फ्रिज में रखा थाना खाया और लाखों का माल लेकर फरार

Breaking News: घर में घुसे चोर, फ्रिज में रखा थाना खाया और लाखों का माल लेकर फरार Thieves who entered to steal, ate food from the fridge, blew away goods worth lakhs including copper-brass idols

author-image
Bansal News
Breaking News: घर में घुसे चोर, फ्रिज में रखा थाना खाया और लाखों का माल लेकर फरार

भोपाल। राजधानी में अनलॉक के बाद बदमाश बेलगाम हो गए हैं। निशातपुरा में दवा कंपनी के एक कर्मचारी के घर में घुसे बदमाशों ने भगवान की मूर्तियों को बोरी में भरकर घर के बाहर छोड़ दिया और जेवरात तथा सामान लेकर फरार हो गए। इतना ही नहीं चोर फ्रिज में रखा खाना भी खा गए। घटना के समय घर में मौजूद बुजुर्ग महिला को खटपट की आवाज आई थी पर वह बिस्तर से नहीं उठ पाईं। निशातपुरा पुलिस के मुताबिक हर्षित सोनी उम्र 38 साल c-62 एलेक्स ग्रीन कॉलोनी, न्यू जेल रोड पर रहते हैं और दवा कंपनी में नौकरी करते हैं।

Advertisment

शुक्रवार रात 12 बजे वह पत्नी और बच्चों के साथ बेडरूम में सो रहे थे। जबकि उनकी मां हॉल में सोई हुई थी। शनिवार तड़के 4:30 बजे मां की नींद खुली तो देखा कि दूसरे बेडरूम में रखी अलमारी का सामान बेड और फर्श पर बिखरा पड़ा है अलमारी का सामान भी बाहर था। उन्होंने बेटे और बहू को जगाया और चेक करने पर अलमारी से मां के सोने का मंगलसूत्र, चांदी की चूड़ियां, बिछिया, पायल, तीन क्रेडिट कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज और 50,000 नकदी समेत डेढ़ लाख का सामान गायब था।

पिछले महीने हुआ था पिता का निधन
हर्षित ने बताया कि 2 मई को उनके पिता रमाकांत सोनी का पूर्णा से निधन हो गया था उसके बाद से मां हॉल में ही सोती थी। रात में उन्हें खटपट की आवाज आई थी लेकिन वह उठ नहीं पाईं, शरीर सुस्त हो गया था। अनुमान है बदमाशों ने किसी प्रकार का बेहोशी वाला स्प्रे उन पर डाल दिया होगा। भगवान की मूर्तियां बोरी में भरकर बाहर छोड़ गए। हर्षित ने बताया कि उनका मकान कॉलोनी के कॉर्नर पर है और मकान से बाउंड्रीवॉल लगी हुई है। बदमाश बाउंड्रीवॉल्स से मकान की छत पर पहुंचे और जीने के पास खुली खिड़की से हाथ डालकर शटकनी खोलकर भीतर प्रवेश किया। बाद में उसी रास्ते से भाग निकले।

Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार bhopal me chori chori chori mamla in bhopal choro ne udaya lakhon ka maal stealing in bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें