Railway Line Stolen : बिहार में कभी मोबाइल टावर तो कभी पुल चोरी की घटनाएं सामने आती रही है, लेकिन हद तो तब हुई जब चोर दो किलोमीटर की पूरी की पूरी रेलवे लाइन उखाड़ के ले गए। मामला समस्तीपुर रेल मंडल का है। यहां बिना किसी टेंडर के दो किलोमीटर रेल पटरी बेच दी गई। मामले के खुलासे के बाद आरपीएफ के दो अधिकारी को निलंबित भी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार लोहट चीनी मिल को लेकर पंडौल स्टेशन से रेलवे लाइन का स्क्रैप गलत तरीके से गायब करने का मामला 24 जनवरी को आया था। इस पर कार्रवाई की गई है। विभागीय स्तर पर जांच कमेटी बनाकर जांच कराई जा रही है। अगर दोनों पुलिस पदाधिकारी पर मामला सच पाया गया तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
क्या है पूरा मामला
समस्तीपुर रेल मंडल के पंडौल स्टेशन से लोहट चीनी मिल के लिए रेलवे लाइन बिछाई गई थी। चीनी मिल लंबे समय से बंद होने के बाद इस लाइन को बंद कर दिया गया था। रेलवे लाइन की पटरी को बिना ऑक्शन के आरपीएफ की मिलीभगत से स्क्रैप कारोबारी के हाथों बेचा जा रहा था। कुछ माल पकड़ा भी गया जिसको लेकर दरभंगा आरपीएफ पोस्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई है। कहा जा रहा है कि बेचे जा रहे इस स्क्रैप में पकड़े गए दोनों पुलिस पदाधिकारी का हाथ था।