Advertisment

Railway Line Stolen : पुल, टावर चोरी के बाद अब रेलवे लाइन उखाड़ ले गए चोर

Railway Line Stolen : पुल, टावर चोरी के बाद अब रेलवे लाइन उखाड़ ले गए चोर Thieves took away 2 KM railway line in Bihar vkj

author-image
deepak
Railway Line Stolen : पुल, टावर चोरी के बाद अब रेलवे लाइन उखाड़ ले गए चोर

Railway Line Stolen : बिहार में कभी मोबाइल टावर तो कभी पुल चोरी की घटनाएं सामने आती रही है, लेकिन हद तो तब हुई जब चोर दो किलोमीटर की पूरी की पूरी रेलवे लाइन उखाड़ के ले गए। मामला समस्तीपुर रेल मंडल का है। यहां बिना किसी टेंडर के दो किलोमीटर रेल पटरी बेच दी गई। मामले के खुलासे के बाद आरपीएफ के दो अधिकारी को निलंबित भी कर दिया है।

Advertisment

जानकारी के अनुसार लोहट चीनी मिल को लेकर पंडौल स्टेशन से रेलवे लाइन का स्क्रैप गलत तरीके से गायब करने का मामला 24 जनवरी को आया था। इस पर कार्रवाई की गई है। विभागीय स्तर पर जांच कमेटी बनाकर जांच कराई जा रही है। अगर दोनों पुलिस पदाधिकारी पर मामला सच पाया गया तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

क्या है पूरा मामला

समस्तीपुर रेल मंडल के पंडौल स्टेशन से लोहट चीनी मिल के लिए रेलवे लाइन बिछाई गई थी। चीनी मिल लंबे समय से बंद होने के बाद इस लाइन को बंद कर दिया गया था। रेलवे लाइन की पटरी को बिना ऑक्शन के आरपीएफ की मिलीभगत से स्क्रैप कारोबारी के हाथों बेचा जा रहा था। कुछ माल पकड़ा भी गया जिसको लेकर दरभंगा आरपीएफ पोस्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई है। कहा जा रहा है कि बेचे जा रहे इस स्क्रैप में पकड़े गए दोनों पुलिस पदाधिकारी का हाथ था।

Bihar news Samastipur News 2 Km Rail Track Stolen Railway Line Stolen Railway Track Stolen Samastipur Samastipur Rail Section
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें