हिसार। (भाषा) हरियाणा के हिसार में भाजपा नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के घर से आभूषण, लाइसेंसी रिवॉल्वर, 10 लाख रूपये और अन्य बेशकीमती चीजों की चोरी हो गयी है। पुलिस ने आज यह जानकारी दी। फोगाट ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी की कि जब वह चंडीगढ़ में थीं तब उनके घर में यह चोरी हुई। पुलिस के अनुसार वैसे तो घर में सीसीटीवी कैमरे लगे थे लेकिन चोर डिजिटल वीडियो रिकार्डर ले गये जिसमें फुटेज था।
एचटीएम थाना प्रभारी सुखजीत ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार फोगाट (Sonali Phogat) ने शिकायत में कहा है कि वह नौ फरवरी को अपने घर में ताला लगाकर चंडीगढ़ चली गयी थीं और जब 15 को लौटीं तब ताले टूटे हुए थे। पुलिस के अनुसार सोने और चांदी का सामान, चांदी का एक घड़ा , 10 लाख नकद, आभूषण, .22 बोर की लाईसेंसशुदा पिस्तौल और आठ कारतूस घर से गायब थे। फोगाट ने 2019 में आदमपुर से हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ा था और वह हरियाणा के दिवंगत नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नेाई से हार गयी थीं।