Mahtari Vandan Yojana: लाड़ली बहना के तर्ज में भाजपा छत्तीसगढ़ में “महतारी वंदन योजना” चलाने जा रही है.इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ की महिलाओं को सालाना 12 हजार रूपए देने का क्राइटेरिया बन रहा है.
इस क्राइटेरिया के तहत प्रदेश की 80 लाख महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा.
इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ
महतारी वंदन योजना(Mahtari Vandan Yojana) में लगभग 20 प्रतिशत महिलाएं ऐसे वर्ग से आती हैं जो सम्पन्न हैं. बाकी 10 से 15 प्रतिशत ऐसी महिलाएं हैं जो सरकारी नौकरी और व्यापारी वर्ग में आती है.
ये महिलाएं इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगी.
संबंधित खबर:
Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना को लेकर सियासत, कांग्रेस लगा रही बीजेपी पर आरोप
एक कार्ड पर एक से अधिक महिलाएं होंगी लाभान्वित
इसके अलावा इस योजना में एक परिवार या एक राशन कार्ड से एक महिला या उससे अधिक महिला लाभ उठा सकतीं है।
सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना लोकसभा चुनाव के पहले लागू होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन को मोदी की गारंटी के तहत किए गए वादों की सूची सौंपी है जिसमें महतारी वंदन योजना को पहले लेने की बात की गई है।
संबंधित खबर:
कांग्रेस कर रही थी सवाल खड़े
छत्तीसगढ़ में जहां महिलाओं की संख्या पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा है. ऐसे में इस योजना के लिए सरकार को बड़े फंड की आवश्यकता होगी. ऐसे में महज 12 सौ करोड़ रुपए का प्रावधान किए जाने को लेकर सवाल खड़े हो रहे है.
जिसे लेकर कांग्रेस बीजेपी पर सवाल खड़े कर रही है. वहीं कांग्रेस के सवालों पर बीजेपी भी पलटवार कर रही है.
संबंधित खबर:
CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में गृह लक्ष्मी vs महतारी, महिला वोटर को साधने की कोशिश जारी
कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कांग्रेस अपने गिरेबान में झांक कर देखे. गंगाजल हाथ में रखकर कसम खाए थे. यह शब्द बोलने का अधिकार कांग्रेस को नहीं है.
माता बहनों को मोदी ने जो गारंटी दिया है बजट के लिए 1200 प्रावधान किया है. आवश्यकता पड़ने पर और प्रावधान करेंगे.
योजना को पूरा करना एक बड़ी चुनौती
प्रदेश की आधी आबादी को साधने में बीजेपी पूरी तरह से सफल साबित हुई है. महतारी वंदन योजना का लाभ 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूरा मिला है लेकिन इस योजना को पूरा करना एक बड़ी चुनौती है.
अब देखना होगा इस योजना का लाभ देने के लिए सरकार क्या कुछ कदम उठाती है.
संबंधित खबर:
Bansal News Vacancy: बंसल न्यूज में निकलीं भर्तियां, ये है आवेदन का तरीका, पढ़ें पूरी डिटेल
MP News: ग्वालियर में एक पति को लेकर दो पत्नियां में विवाद, घटना का वीडियो वायरल