Advertisment

भारत बनाम इंडिया नाम के संग्राम में कूदे ये दिग्गज नेता, जाने क्या है मामला और किसने क्या कहा?

28 पार्टियों के विपक्षी गठबंधन का नाम 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) है. इसे लेकर पीएम मोदी समेत बीजेपी नेता हर दिन उन पर हमला बोल रहे हैं. दरअसल, भारत की अध्यक्षता में जी-20 शिखर सम्मेलन 9 से 10 सितंबर तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हो रहा है

author-image
Bansal news
इंडिया का नाम बदलकर किया जाएगा भारत, कोलकाता में विदेशियों की प्रतिमाएं हटाएंगे, भाजपा नेता ने किया दावा

नई दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस बीच जी-20 रात्रिभोज के निमंत्रण में प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखने पर सियासी गलियारों में खींचतान शुरू हो गया है.

Advertisment

एक तरफ जहां कांग्रेस, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल पार्टियां केंद्र सरकार पर हमलावर नजर आ रही हैं. उधर, बीजेपी भी इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुई नजर आ रही है.

28 पार्टियों के विपक्षी गठबंधन का नाम 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) है. इसे लेकर पीएम मोदी समेत बीजेपी नेता हर दिन उन पर हमला बोल रहे हैं. दरअसल, भारत की अध्यक्षता में जी-20 शिखर सम्मेलन 9 से 10 सितंबर तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हो रहा है.

इसमें हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन समेत दुनिया भर के कई राष्ट्राध्यक्ष भारत आ रहे हैं. तो आइए जानते हैं. इंडिया बनाम भारत के विवाद में किसने क्या कहा?

Advertisment

'इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं पीएम मोदी'

पूरे मामले पर कांग्रेस ने कहा कि यह राज्यों के संघ पर हमला है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा, ''यह खबर वास्तव में सच है. राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ के नाम से निमंत्रण भेजा है.

'' उन्होंने कहा कि अब, संविधान में अनुच्छेद 1 में लिखा है: भारत, अर्थात इंडिया, राज्यों का एक संघ होगा,  लेकिन अब इस ‘राज्यों के संघ’ पर भी हमले हो रहे हैं.’’ जयराम रमेश ने दावा किया कि पीएम मोदी इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं."

अचानक देश का नाम बदलने की जरूरत क्यो पड़ गई- ममता बनर्जी

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सीएम और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने कोलकाता में केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि देश के इतिहास को फिर से लिखने की कोशिश की जा रही है.

Advertisment

उन्होंने कहा, ''मैंने सुना है कि भारत का नाम बदला जा रहा है. माननीय राष्ट्रपति के नाम से भेजे गए G20 आमंत्रण पत्र पर भारत लिखा हुआ है. हम देश को भारत कहते हैं, इसमें नया क्या है? अंग्रेजी में हम कहते हैं इंडिया... कुछ भी नया नहीं . दुनिया हमें भारत के नाम से जानती है. अचानक ऐसा क्या हुआ कि देश का नाम बदलने की जरूरत पड़ गई?

केजरीवाल ने बीजेपी पर बोला हमला

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी हमसे डरी हुई है. उन्होंने कहा कि अगर विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' (भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन) अपना नाम भारत ही रखता है तो क्या बीजेपी देश का नाम भारत से बदलकर कुछ और रखेगी.

उन्होंने कहा, ''इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है लेकिन मैंने अफवाहें सुनी हैं. ऐसा क्यों हो रहा है? कुछ दल ‘इंडिया’ गठबंधन बनाने के लिए एक साथ आए हैं. यदि 'इंडिया' गठबंधन अपना नाम बदलकर 'भारत' कर लेता है, तो क्या वे इंडिया का नाम बदल देंगे?”

Advertisment

बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देगा 'इंडिया'-  एमके स्टालिन

डीएमके चीफ एमके स्टालिन ने दावा किया कि अगर हम लोग एकजुट हो जाएं तो बीजेपी नाम बदलना चाहती है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "जब हम फासीवादी बीजेपी शासन को उखाड़ फेंकने के लिए एकजुट हुए और अपने गठबंधन का नाम 'इंडिया' रखा, तो अब बीजेपी 'इंडिया' को बदलकर 'भारत' करना चाहती है. बीजेपी ने भारत को बदलने का वादा किया था, लेकिन 9 साल बाद हमें केवल नाम ही मिला." परिवर्तन! ऐसा लगता है कि बीजेपी एक शब्द इंडिया से डरती है क्योंकि वे विपक्ष के भीतर एकता की ताकत को पहचानते हैं। चुनाव के दौरान 'इंडिया' बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देगा.

बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि पहले पीएम मोदी कहते थे कि वोट फॉर इंडिया तो ऐसे में अब डरो क्यों हुए हैं? इससे तो दिखता है कि पीएम मोदी विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' से डरे हुए हैं. पासपोर्ट से आधार कार्ड पर तक पर इंडिया लिखा है.

शरद पवार ने बीजेपी पर कंसा तंज

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के जलंगाव में केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश का नाम बदलने का अधिकार किसी को नहीं है. मुझे समझ नहीं आ रहा कि सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ऐसा क्यों कर रही है.

मनोज झा ने नीतीश सरकार पर बोला हमला

जेडीयू नेता मनोज झा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता जल्द ही उन्हें सत्ता से बाहर कर देगी. उन्होंने कहा, ''हमें नहीं पता था कि बीजेपी इतनी बेचैन हो जाएगी. 'इंडिया' गठबंधन बने अभी कुछ हफ्ते ही हुए हैं और आप 'रिपब्लिक ऑफ इंडिया' को 'रिपब्लिक ऑफ भारत' करने का प्रस्ताव ला रहे हैं। ,

 विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' से डरे हुए हैं पीएम मोदी-  तेजस्वी यादव

बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि पहले पीएम मोदी कहते थे कि वोट फॉर इंडिया, तो अब क्यों डरते हो? इससे पता चलता है कि पीएम मोदी विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' से डरे हुए हैं. पासपोर्ट से लेकर आधार कार्ड तक हर चीज पर इंडिया लिखा हुआ है.

पूरे देश को अपनी जागीर समझ रहे है बीजेपी संसद- महबूबा मुफ्ती

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी संसद में बहुमत के आधार पर पूरे देश को अपनी जागीर समझ रहे है.

उन्होंने एक्स पर लिखा, ''भारत की विविधता में एकता के मूल सिद्धांत के प्रति बीजेपी की नापसंदगी एक नए निचले स्तर पर पहुंच गई है. हिंदुस्तान और इंडिया से लेकर कई नामों के महत्व को कम करके अब केवल भारत करना उसकी संकीर्ण मानसिकता और असहिष्णुता को दर्शाता है.''

जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर किया पलटवार

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर पलटवार किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''कांग्रेस को देश के सम्मान और गौरव से जुड़े हर विषय पर इतनी आपत्ति क्यों है? भारत जोड़ो के नाम पर राजनीतिक यात्रा करने वालों को "भारत माता की जय" के नारे से नफरत क्यों है?

साफ है कि कांग्रेस को न देश का सम्मान है, न देश के संविधान का, न संवैधानिक संस्थाओं का. उनका मतलब सिर्फ एक खास परिवार की तारीफ करना है. पूरा देश कांग्रेस के राष्ट्रविरोधी और संविधान विरोधी इरादों को भलीभांति जानता है।

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने निमंत्रण पत्र शेयर करते हुए लिखा कि जन गण मन अधिनायक जय है, भारत भाग्य विधाता. जय हो. वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि भारतीय गणराज्य को खुशी और गर्व है कि हमारी सभ्यता साहसपूर्वक अमर युग की ओर बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें:

>> Ibrahim Ali Khan: जल्द फिल्म सरजमीं से बॉलीवुड डेब्यू करेगें सैफ के छोटे नवाब, मिली दूसरी फिल्म ये भी

>> Ronil Singh Highway Stretch: कैलिफोर्निया के एक राजमार्ग खंड का नाम भारतीय मूल के दिवंगत पुलिस अधिकारी पर

>> Viral Video: शाहरुख खान, सुहाना और नयनतारा के साथ पहुंचे तिरूपति, देखें वीडियो

>> Janmashtami, Baby Name: जन्माष्टमी पर घर पर आने वाला है नन्हा मेहमान, अपने लाड़ले को दें श्री कृष्ण से जुड़े ये नाम

>> क्या आप बार-बार बिजली कटौती से हैं परेशान? आपको मिल सकता है मुआवजा, जानें क्या हैं नियम?

Congress President jp-nadda Mamata Banerjee Arvind Kejriwal MK Stalin Sharad Pawar Jairam Ramesh g-20 summit G-20 Summit 2023 Bharat or India Issue G 20 Summit News Jairam Ramesh News President of Bharat Issues President of Bharat Row
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें