Advertisment

दिवाली के लिए स्पेशल रंगोली: घर के आँगन को सजाने के लिए बेस्ट रहेंगी ये रंगोली डिजाईन, 15 मिनट में होंगी तैयार

Diwali Beautiful Rangoli Designs: दिवाली के लिए स्पेशल रंगोली: घर के आँगन को सजाने के लिए बेस्ट रहेंगी ये रंगोली डिजाईन

author-image
Manya Jain
Diwali Beautiful Rangoli Designs

Diwali Beautiful Rangoli Designs

Diwali Beautiful Rangoli Designs: दिवाली पर घर में रंगोली बनाना हिन्दू धर्म में शुभ माना जाता है. यह एक ऐसा त्यौहार है जिसका इंतजार लोगों को सालभर से रहता है. दिवाली का त्यौहार अंधकार पर प्रकाश की जीत को लेकर आता है.

Advertisment

इस दिन सभी लोग अपने घर को सजाते हैं. भगवान गणेश और लक्ष्मी की पूजन (Diwali Beautiful Rangoli Designs) करते हैं. इस दौरान घर की सजावट में सबसे अहम हिस्सा रंगोली होती है. अगर आपको भी रंगोली बनाना पसंद है, तो हम आपको दिवाली के लिए बढ़िया रंगोली डिजाईन बताएंगे.

आप इन आसान रंगोली को अपने घर की चौखट पर बना सकते हैं.

गणेश जी वाली चौकोर रंगोली 

अगर आपको भगवान जी थीम की रंगोली बनाना पसंद है तो आप गणेशजी वाली चौकोर रंगोली बना सकते हैं. इस रंगोली को बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक चौकोर बनाना है. इसके बाद चौकोर में नीला कलर भरें और इसकी बाउंड्री के लिए सफ़ेद कलर का इस्तेमाल करें.

अब चौकोर के अंदर गणेश की आकृति बनाएं. आप गणेश जी की आकृति भरने के लिए गुलाबी और ऑरेंज कलर भर सकते हैं. आप इसमें दिवाली के लिए घंटी और दीया बना सकते हैं.

Advertisment

आप इस रंगोली के चारों ओर दीये रख सकते हैं.

publive-image

ये भी पढ़ें: दिवाली पर दिखना चाहती हैं सबसे अलग? तो ट्राई करें ये खूबसूरत आउटफिट्स

मोर वाली रंगोली 

आप कलर वाले चावल की मदद से रंगोली बना सकते है. इसके लिए आपको सबसे पहले एक गोला बनाना होगा. इसमें आप ऑरेंज कलर के चवाल भर सकते हैं. इसके बाद एक मोर अकार की कैरी बनाएं.

आप इसमें पर्पल कलर के चावल भर सकते हैं. इसके बाद आपको हरे रंग के अलग-अलग चावल से पंखुडियां को भरना है.

Advertisment

publive-image

कार्टून वाली रंगोली 

अगर आपको कार्टून वाली रंगोली पसंद है तो आप आप (Diwali Beautiful Rangoli Designs) छोटा हाथी वाली रंगीन रंगोली बना सकते हैं. आपको बस एक हाथी का आकार बनाकर उसमें अपने मनपसंद कलर भरना हैं.

आप अलग-अलग रंगों की मदद से इस हाथी को सजा सकते हैं.

publive-image

सिंपल कलर फुल रंगोली 

आप सिंपल शेप वाली कलर रंगोली बना सकते हैं. आपको इस रंगोली (Beautiful Rangoli Designs) को बनाने के लिए बस 2 से 3 कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको सबसे पहले बीच में एक चौकोर बनाना है. इसमें आप अलग-अलग तरह के हरे रंग भर सकते हैं.

इसके बाद आपको चार पत्ती बनानी है इसमें आप अलग-अलग तरह के ऑरेंज कलर भर सकते हैं.

Advertisment

publive-image

शिवलिंग रंगोली एक पारंपरिक भारतीय कला है जो विशेष रूप से धार्मिक और सांस्कृतिक अवसरों पर बनाई जाती है. शिवलिंग का प्रतीक भगवान शिव का प्रतिनिधित्व करता है और इसे रंगोली के रूप में सजाकर शिवजी के (Beautiful Rangoli Designs) प्रति श्रद्धा प्रकट की जाती है.

आप दिवाली के मौके पर शिवलिंग वाली रंगोली बना सकते हैं. आपको बस इस रंगोली में शिवलिंग आकृति बनाना है. आप इसके साथ कमल और डमरू भी बना सकते हैं.

publive-image

ये भी पढ़ें: Liver Damage: खाने के बाद अगर आप करते हैं ये काम तो हो जाएं सावधान, हो सकता है बड़ा नुकसान, लीवर होगा खराब

Diwali Beautiful Rangoli Designs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें