Advertisment

Healthy Snacks: वजन और कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने से रोकेंगे ये 4 स्नैक्स, झटपट हो सकते हैं तैयार

स्नैक्स को लेकर अक्सर लोग इस कंफ्यूजन में रहते हैं कि इन्हें खाना अनहेल्दी होता है. ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में अक्सर लोग भूख लगने में खाते।

author-image
Bansal news
Healthy Snacks: वजन और कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने से रोकेंगे ये 4 स्नैक्स, झटपट हो सकते हैं तैयार

Healthy Snacks: स्नैक्स को लेकर अक्सर लोग इस कंफ्यूजन में रहते हैं कि इन्हें खाना अनहेल्दी होता है. ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में अक्सर लोग भूख लगने में स्नैक्स खाना पसंद करते हैं. वैसे भी डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर जैसी तमाम बीमारियों का सामना कई लोग कर रहे हैं. ऐसे में लोग स्नैक्स से दूरी ही बनाकर रखते हैं.

Advertisment

लेकिन आप कुछ हेल्दी स्नैक्स को डाइट में शामिल कर सकते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो हल्की भूख के लिए खाए जाने वाले स्नैक्स कोलेस्ट्रॉल को बढ़ा देते हैं, जिससे हमारे दिल पर भी बुरा असर पड़ता है.

ऐसे में आप स्वाद के साथ-साथ अपनी सेहत का भी ख्याल रखना भी जरूरी है. अपनी भूख को शांत करने के आप कुछ हेल्दी स्नैक्स को डाइट का हिस्सा बना सकते हैं.

अंकुरित चाट

अंकुरित मूंग दाल चाट बनाने की विधि Moong Dal Chaat Recipe in Hindi

अंकुरित चाट हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट माना जाता है. इसे बनाना भी बेहद आसान होता है. जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि इसके लिए हरी मूंग या चना को अंकुरित करना होगा. इसके बाद अलग-अलग सब्जियां मिलाई जाती हैं.

Advertisment

भेलपुरी

झटपट बनाएं टेस्टी भेलपुरी, जानें रेसिपी

भेलपुरी लाइट स्नैक है, जिसे बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी पसंद करते हैं. ये स्वाद में भी बेहद अच्छा लगता है. मुरमुरे के इस्तेमाल तैयार भेल पुरी सेहत के लिए भी काफी हेल्दी होती है. इसे मसाले और सब्जियां मिलाकर बनाया जाता है.

चना चाट

Chana Chaat | How to make Chana Chaat (Chole Chaat)

अगर आपको भूख हल्की लगने लगे तो चने को उबाल कर भी खा सकते हैं. कुछ चटपटा खाने का मन करे तो आप चना चाट भी खा सकते हैं. ये प्रोटीन से भरपूर स्नैक है और आपके कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ने से रोकता है. आप किसी भी वक्त इसे बनाकर खा सकते हैं.

मूंग दाल का चीला

Moong Dal Chilla (Indian Mung Bean Pancake)

अगर आप हेल्दी स्नैक की तलाश कर रहे हैं तो मूंग दाल चीला एक बढ़िया विकल्प है. मूंग दाल को भिगोकर उसका बारीक पेस्ट बनाकर इसे तैयार किया जाता है. ये चीला प्रोटीन से भरपूर होता है. इसे सुबह या शाम के किसी भी समय खाया जा सकता है.

Advertisment

ये भी पढ़ें:

MP News: कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, नेता प्रतिपक्ष के नाम पर होगा मंथन

India Weather Update: देश के कई इलाकों में बढ़ रही ठंड, जानें कैसा रहेगा आज देश का मौसम

CG Weather Update: अम्बिकापुर में 8 डिग्री पर पहुँचा न्यूनतम तापमान, जानें आज कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम

Advertisment

MP के इस जिले में है चमत्कारी कुंड, ठंड में भी रहता है गरम पानी, चर्म रोग सकते कई बीमारियों मिलती है राहत!

14 Dec 2023 Rashifal: इस राशि के जातकों की शिक्षा और यात्रा से जुड़ी योजनाएं सफल होंगी, जानें अपना आज का राशिफल

hindi news Bansal News Fitness Tips DIET health experts Healthy snacks Snacks Ahar aur Swasthya
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें