हाइलाइट्स
-
रेलवे के लिए ऐतिहासिक दिन
-
2700 करोड़ के रेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास
-
बिलासपुर जोन के 27 स्टेशन का रेनोवेशन
Amrit bharat Station: प्रधानमंत्री ने आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर के 553 रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट की नींव रख दी है. जिसे रेलवे के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है.
पीएम मोदी ने आज दोपहर 12.30 बजे 41,000 करोड़ रुपये से अधिक की 2000 रेलवे की इंफ्रास्ट्रचर प्रोजेक्ट की नींव रखी है. साथ ही 1500 ROB-RIB का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया.
बता दें इन परियोजना (Amrit bharat Station) में 27 राज्यों व 9 केंद्रशासित प्रदेशों के रेलवे स्टेशन शामिल हैं. इसमें से छत्तीसगढ़ में 2700 करोड़ रुपये के रेल प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास पीएम मोदी ने किया है.
छत्तीसगढ़ के ये स्टेशन हैं शामिल (Amrit bharat Station)
अकलतरा, अंबिकापुर, बैकुंठपुर रोड, बालोद, बाराद्वार, बेल्हा, भानुप्रतापपुर, भाटापारा,
भिलाई, भिलाई नगर, भिलाई पावर हाउस, बिलासपुर, चांपा, दल्लीराजहरा, डोंगरगढ़, दुर्ग,
हथबंध, जगदलपुर, जांजगीर नैला, कोरबा, महासमुंद, मंदिर हसौद, मरौदा, निपनिया, पेंड्रा रोड,
रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सरोना, तिल्दा-नेओरा, उरकुरा, उसलापुर
27 स्टेशन का होगा रेनोवेशन
छत्तीसगढ़ में 2700 करोड़ के रेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया है. जिसके अंतर्गत बिलासपुर जोन के 27 स्टेशन का रेनोवेशन होगा.
साथ ही पीएम ने 83 अंडर,ओवरब्रिज की आधारशिला भी रखी है.