Entertainment Year Ender 2023 : साल 2023 कमाई के लिहाज से बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा रहा। बॉलीवुड की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की।
लेकिन कुछ फिल्में फ्लॉप भी रही। तो वहीं दूसरी ओर कुछ ऐक्टर्स जमकर ट्रोल भी हुए। चलिए जानते हैं। सिनेमा जगत के लिए 2023 कैसा रहा।
ये फिल्में रहीं ब्लॉकबस्टर
ये साल बॉलीवुड के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है। इस साल कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई की तो कई फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़े। इस लिस्ट में जवान से लेकर एनिमल तक का नाम शामिल है।
आइए जानतें हैं साल 2023 की ब्लॉकबस्टर
सालार
सबसे पहले प्रभास स्टारर ‘सालार‘ 22 दिसंबर को हुई। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही दुनियाभर में 178.7 करोड़ का कलेक्शन कर लिया।
इसके साथ ही सालार इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है।
एनिमल
इसके बाद आती है रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ जिसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 700 करोड़ की कमाई की है. ये इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है।
जवान और पठान
शाहरुख खान की जवान और पठान दोनों ही फिल्मों ने इस साल कई रिकॉर्ड तोड़ें हैं.
पहले जवान ने तो इस साल कमाई के मामले में कई रिकोर्ड तोड़े और सबसे बड़ी हिट बन गई हैं। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ का कलेक्शन किया.
SRK की पठान इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर रही। फिल्म ने दुनियाभर में 1050 करोड़ की कमाई की।
संबंधित खबर:
टाइगर 3
सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर ‘टाइगर 3’ भी इस साल की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 449.3 करोड़ का कलेक्शन किया है.
गदर 2
सनी देओल की ‘गदर 2’ ने भी इस साल खूब गदर मचाया। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 691.08 करोड़ की कमाई की।
2001 में आई ‘गदर एक प्रेम कथा’ के मुकाबले ये काफी ज्यादा था। ‘गदर एक प्रेम कथा ने वर्ल्डवाइड महज 132.60 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया था।
ये रहीं 2023 की डिजास्टर फिल्में
इस बीते साल में कई फिल्में ऐसी भी आई जो दर्शकों को नहीं लुभा सकी। ये फिल्में बुरी तरह फ्लॉप गईं।
पहला नाम कंगना रनौत की फिल्म तेजस का है। ये फिल्म 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी लेकिन फिल्म महज 4 करोड़ 25 लाख रुपये ही कमा पाई थी।
ये फिल्म बहुत बड़ी डिजास्टर साबित हुई.
सेल्फी
इन फिल्मों में अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा। फिल्म ने सिर्फ 23 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया जो कि बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई।
किसी का भाई किसी जान
इसी तरह सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी जान’ ने भले ही 100 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी। लेकिन फिल्म अपने बजट को क्रॉस नहीं कर पाई।
आदिपुरुष
प्रभास कि आदिपुरुष का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा। फिल्म ने बस 250 करोड़ का बिजनेस किया और अपना 600 करो़ड़ का बजट भी पूरा नहीं कर पाई।
साथ फिल्म ने रामायण की दर्शिता को लेकर काफी कंट्रोवर्सी भी झेली थी. फिल्म में हनुमानजी, भगवान राम, माता सीता सहित रावण के किरदार को लेकर काफी आलोचना हुई.
लेडी किलर
भूमि पेडनेकर की फिल्म लेडी किलर भी इस साल की सबसे बड़ी डिजास्टर साबित हुई है। फिल्म ने महज 1 करोड़ का कलेक्शन किया. साथ ही भूमि की ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा।
इन फिल्मों को झेलना पड़ा विवाद
फिल्मी विवाद
फिल्मी दुनिया के लिए ये साल कमाई के लिहाज से काफी अच्छा रहा। लेकिन कुछ फिल्में जबरदस्त कमाई के साथ-साथ और ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा।
आइए जाने उन कंट्रोवर्सीज फिल्मों को।
‘भगवा बिकिनी’ कंट्रोवर्सी
इस साल की शानदार शुरुआत फिल्म ‘पठान’ से हुई थी। रिलीज से पहले फिल्म का गाना ‘बेशर्म रंग’ खूब विवादों में रहा। इसमें दीपिका ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी थी।
जिसका लोगों ने जमकर विरोध किया था। लोगों का कहना था की इस भगवा रंग की बिकिनी से हमारी आस्थाओं को ठेस पहुंची है.
‘आदिपुरुष’ डायलॉग्स कंट्रोवर्सी
बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने की उम्मीद रखने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ को पहले रामायण का स्वरूप बताया गया था।
लेकिन फिल्म में जिस तरह के डायलॉग थे। उन्हें लेकर खूब विवाद हुआ था। फिल्म के मेकर्स और डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर का भी जमकर विरोध हुआ था।
आलिया-रणबीर लिपस्टिक कंट्रोवर्सी
आलिया भट्ट ने अपने वीडियो में बताया था कि रणबीर कपूर को उनके होंठ बिना लिपस्टिक के अच्छे लगते हैं। वो जब लिपस्टिक लगाती हैं तो रणबीर उन्हें लिपस्टिक साफ करने को कहते हैं।
इसपर रणबीर जमकर ट्रोल हुए थे। यहां तक की फैन्स ने उन्हें टॉक्सिक पति करार दिया था।
दीपिका-रणवीर कमिटमेंट कंट्रोवर्सी
डायरेक्टर करण जोहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में दीपिका के बाद उनको काफी ट्रोल किया गया था.
इस इंटरव्यू में दीपिका ने बताया था कि जब रणवीर उनकी लाइफ में आए थे। तो दोनों कमिटेड नहीं थे।
दीपिका दूसरे लोगों से भी मुलाकात किया करती थी। एक्ट्रेस का ये बयान खूब वायरल हुआ। जिसके बाद दीपिका पर इस बयान को लेकर बहुत मीम्स भी बने।
साथ ही उन्हें त्रोल्लिंग का भी सामना करना पड़ा.
फिल्म ‘एनिमल’ कंट्रोवर्सी
रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ भले ही ब्लॉकबस्टर रहीं, लेकिन इसकी कहानी को लेकर कई सवाल भी खड़े हुए।
रणबीर को टॉक्सिक और पुरुष प्रधान बताया गया। जो अपनी पत्नी के साथ बदसलूकी करता है। फिल्म का काफी विरोध हुआ।
साथ ही फिल्म के डायलॉग्स को भी बॉयकॉट करने की मांग उठी थी।