/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/bigg-boss-18.webp)
हाइलाइट्स
अक्टूबर में शुरू हो रहा बिग-बॉस 18!
ये मशहूर एक्टर्स हो सकते हैं शो का हिस्सा
सलमान खान करेंगे ये सीजन होस्ट
Bigg Boss 18: बिग-बॉस ओटीटी-3 खत्म हो गया है। इस सीजन की विनर सना मकबूल बन गई हैं। अब फैंस बिग-बॉस 18 (Bigg Boss 18) का इंतजार कर रहे हैं।
बिग-बॉस ओटीटी-3 में होस्ट के रूप में सलमान खान को न देखकर फैंस काफी नाराज दिखाई दिए। हालांकि, इस बार फैंस की नाराजगी दूर होने वाली है। बिग-बॉस 18 (Bigg Boss 18) सलमान खान ही होस्ट करने वाले हैं।
बिग-बॉस 18 (Bigg Boss 18) में शामिल होने वाले कुछ कंटेस्टेंट के नाम सामने आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कंटेस्टेंट शो के लिए कन्फर्म कर दिए गए हैं। हालांकि, अभी तक ऑफिशियली कुछ भी अनाउंस नहीं किया गया है।
ये एक्टर्स होंगे शो का हिस्सा
अर्जुन बिजलानी
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/arjun-bijlani-859x540.webp)
मशहूर टीवी एक्टर और टीवी शो ‘नागिन’ फेम अर्जुन बिजलानी, बिग-बॉस 18 (Bigg Boss 18) में शामिल हो सकते हैं। अर्जुन को लंबे समय से शो में शामिल होने के लिए अप्रोच किया जा रहा था, लेकिन उन्होंने शो में शामिल होने से हर बार मना कर दिया था।
शोएब इब्राहिम
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/saoib-ibrahim-859x540.webp)
बिग-बॉस 18 (Bigg Boss 18) में बिग बॉस 12 की विनर दीपिका इब्राहिम के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने शोएब को फाइनल कर लिया है।
बिग-बॉस 12 में शोएब अपनी पत्नी के लिए शो में उनसे मिलने आए थे। उस वक्त ही उन्हें जनता से बहुत प्यार मिला था।
हालांकि, हाल ही में शोएब ने अपने यूट्यूब ब्लॉग में कहा है कि वे शो का हिस्सा नहीं बनेंगे।
लवकेश कटारिया
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/lovekesh-kataria-859x540.webp)
यूट्यूबर लवकेश कटारिया भी बिग-बॉस 18 (Bigg Boss 18) का हिस्सा बन सकते हैं। हाल ही में कटारिया बिग-बॉस ओटीटी-3 में नजर आए थे। लवकेश कटारिया को शो जीतने के लिए मतबूत दावेदार माना जा रहा था। जनता का कहना था कि अगर जनता के हाथ में रहेगा तो शो का विनर लवकेश ही बनेगा।
लेकिन मेकर्स के ट्विस्ट की वजह से शो से लवकेश फिनाले के सिर्फ 2 दिन पहले बाहर हो गए थे। लवकेश के इस तरह शो से बाहर होने के बाद उनके फैंस ने शो को बहुत ट्रोल किया था। फिलहाल, कटारिया ने शो का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया है।
विशाल पांडे
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/vishal-pandey-859x540.webp)
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विशाल पांडे भी बिग-बॉस ओटीटी-3 में नजर आ चुके हैं। इस सीजन में विशाल काफी विवादों में रहे। मेकर्स ने विशाल को बिग-बॉस 18 (Bigg Boss 18) के लिए अप्रोच किया है। हालांकि, जब विशाल से बिग बॉस 18 में हिस्सा लेने को लेकर जब इंटरव्यू में पूछा गया था तो उन्होंने बात को घुमा दिया था।
दिग्विजय राठी
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/digvijay-rathi-859x540.webp)
‘स्प्लिटस्विला 15’ के कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी भी बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का हिस्सा हो सकते हैं।
इस दिन शुरू हो रहा शो
बिग-बॉस 18 (Bigg Boss 18) की शुरू होने की ऑफिशियल डेट अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, बताया जा रहा है कि शो 5 अक्टूबर या अक्टूबर के पहले हफ्ते में ही शुरू होगा।
ये भी पढ़ें...Bigg Boss OTT 3 Winner: सना मकबूल ने जीती बिग बॉस OTT 3 की ट्रॉफी, शो में कहा था- मुझे हारना पसंद नहीं
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us