Advertisment

PGI-D Report: 2020-21 के दौरान केरल के इन जिलों ने स्कूली शिक्षा में किया सबसे शानदार प्रदर्शन, पढ़ें विस्तार से

नई दिल्ली। केरल के कोल्लम और तिरुवनंतपुरम जिले 2020-21 के दौरान स्कूली शिक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिले रहे।

author-image
Bansal news
MSBSHSE SSC Result 2021: कल दोपहर 1 बजे जारी होगा 10वीं का रिजल्ट, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

नई दिल्ली। केरल के कोल्लम और तिरुवनंतपुरम जिले 2020-21 के दौरान स्कूली शिक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिले रहे, जबकि इसके बाद कन्नूर और त्रिशूर जिलों का स्थान रहा। शिक्षा मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।

Advertisment

पीजीआई-डी पर आधारित रिपोर्ट जारी

शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (डीओएसई&एल) ने आज 2020-21 और 2021-22 के लिए जिलों के प्रदर्शन क्रम सूचकांक (PGI-D Report) पर आधारित रिपोर्ट जारी की है। यह रिपोर्ट व्यापक विश्लेषण के उद्देश्य से एक सूचकांक तैयार कर जिला स्तर पर विद्यालयी शिक्षा प्रणाली के प्रदर्शन का आकलन करती है।

जिलों के प्रदर्शन को ' उत्तम' श्रेणी

जिलों के प्रदर्शन को 'अति उत्तम' श्रेणी के तहत वर्गीकृत किया गया है, जो पीजीआई-डी की तीसरी सर्वश्रेष्ठ श्रेणी है। किसी भी जिले को उच्चतम ग्रेड वाली दो श्रेणियों - 'दक्ष' और 'उत्कर्ष' में जगह नहीं मिली है। सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिलों में अधिकतर राजस्थान (26) के हैं और इसके बाद गुजरात (22) और पंजाब (19) के जिले हैं। दिल्ली के सभी नौ जिले 'अति उत्तम' श्रेणी में हैं।

स्कूली शिक्षा में सभी जिलों के प्रदर्शन को श्रेणीबद्ध करने के लिए 83-संकेतकों को शामिल कर जिलों का प्रदर्शन क्रम सूचकांक (पीजीआई-डी) तैयार किया गया है। इसमें जिलों द्वारा डाटा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भरा जाता है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि पीजीआई-डी राज्य शिक्षा विभागों को जिला स्तर पर कमियों की पहचान करने और विकेंद्रीकृत तरीके से उनके प्रदर्शन में सुधार करने में सहायता करेगा।

Advertisment

PGI-D Report के तहत जिलों को 10 श्रेणी में वर्गीकृत किया जाता है, जिसमें उच्चतम श्रेणी 'दक्ष' है, जो उस श्रेणी में या कुल मिलाकर 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले जिलों के लिए है। 'उत्कर्ष' श्रेणी 81-90 प्रतिशत के बीच अंक पाने वाले जिलों के लिए है, इसके बाद 'अति-उत्तम' (71-80 प्रतिशत), 'उत्तम' (61-70 प्रतिशत), 'प्रचेस्टा-एक' (51-60 प्रतिशत), 'प्रचेष्टा-दो' (41-50 प्रतिशत) और 'प्रचेष्टा तीन' (31-40 प्रतिशत) श्रेणी है।

PGI-D Report में सबसे निचली श्रेणी को 'अकांशी-तीन' कहा जाता है जो कुल अंकों के 10 प्रतिशत तक के अंक के लिए होता है।

ये भी पढ़ें :

OP Soni Arrested: पंजाब के पूर्व डिप्टी CM ओपी सोनी गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

Advertisment

Bawaal Trailer OUT: पहली बार वरूण-जान्हवी साथ आएगें नजर, सामने आया फिल्म का धांसू ट्रेलर

Akshay Kumar OMG 2 Teaser: भोले बाबा के लुक में नजर खिलाड़ी कुमार, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का दूसरा टीजर

Gold Rule: घर में कितनी गोल्ड और ज्वैलरी रख सकते हैं, जानें क्या कहता है इनकम टैक्स नियम और कानून

Advertisment

School Closed News: कल बंद रहेंगे इस राज्य के स्कूल, भारी बारिश के बाद सीएम का बड़ा फैसला, जानें पूरी डिटेल

coronavirus coronavirus news Education Hindi News Education News in Hindi education ministry PGI-D
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें