ICC T20 World Cup 2024: आगामी 2024 के T20 WC के लिए पहली बार 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें कुछ टीमें बाहर हुई और कुछ टीमें पहली बार इस WC में शामिल हुई। बाहर होने वाली टीम में जिंबाब्वे का नाम है, जो पिछले T20 WC में भाग ले चुका हैं।
पिछले WC मैच में जिंबाब्वे ने पाकिस्तान को हराया था, लेकिन इस बार जिंबाब्वे क्वालिफाई करने में सफल नहीं हो पाया है।
इन टीमों को डायरेक्ट एंट्री
भारत समेत 12 टीमों को डायरेक्ट एंट्री मिली है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैण्ड, पाकिस्तान, न्यूजीलैण्ड, वेस्ट इंडीज, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नीदरलैण्ड, यूएसए शामिल हैं। वहीं 8 टीमों को रीजनल क्वालिफायर के द्वारा शामिल किया गया है।
जिसमें आयरलैण्ड, स्कॉटलैण्ड, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान, नामीबिया और युंगाडा ने अपनी जगह बनाई।
आपको बता दें ICC T20 World Cup 2024 की मेजबानी वेस्ट इंडीज और अमेरिका करेगा। इससे पहले 2022 के T20 WC की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया ने की थी, जहां इंग्लेण्ड चैम्पीयन रहा था।
रीजनल क्वालिफायर राउंड
- अफ्रीका क्वालिफायर- नामीबिया ने जिंबाब्वे को और युंगाडा ने रवंडा को मात देकर T20 World Cup में अपनी जगह बनाई।
- एशिया क्वालिफायर- एशिया में नेपाल और ओमान ने वर्ल्ड कप में जगह बनाने में सफल रही।
- यूरोप क्वालिफायर- यूरोप से आयरलैण्ड और स्कॉटलैण्ड टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाई है।
- अमेरिका क्वालिफायर- कनाडा
- ईस्ट एशिया-पैसीफिक क्वालिफायर- पापुआ न्यू गिनी
ICC T20 WC का कैसा होगा फॉर्मेट
2024 का वर्ल्ड कप 3 जून से 30 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित किया जाएगा। 20 टीमों का यह मुकाबला 4 ग्रुप बनाकर किया जाएगा। इसमें 5-5 टीमें प्रत्येक ग्रुप का हिस्सा रहेंगी। नॉकआउट मुकाबले के लिए सुपर 8 टीमें रहेंगी जो हर ग्रुप से 2-2 टीमें होंगी। इन 8 टीमों को 2-2 के समूह में बांटा जाएगा जिनमें शीर्ष 4 टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी।
T20 World Cup को लेकर भारत की तैयारी
ICC ODI World Cup 2023 की मेजबानी भारत ने की थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया विजयी रहा था। फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। अब आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत अपनी तैयारी कर रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत इस वक्त ऑस्ट्रेलिया से 5 मैचों की सीरीज खेल रहा है।
ICC T20 World Cup 2024 T20 World Cup, World Cup Qualifier, Indian Cricket Team, Hindi News, Bansal News