Met Gala 2025 में डेब्यू कर रहे ये बड़े स्टार, इस दिन से शुरू हो रहा फैशन इवेंट
दुनिया का सबसे पॉपुलर फैशन इवेंट मेट गाला 2025 में भारतीय सेलिब्रिटीज की भव्य उपस्थिति की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने शनिवार को अपनी तस्वीर साझा कर मेट गाला डेब्यू का संकेत दिया, वहीं बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान के न्यूयॉर्क पहुँचने के वायरल वीडियो ने फैंस में उत्साह भर दिया है। शाहरुख ने ग्रे जैकेट-व्हाइट टीशर्ट और ब्लू डेनिम के स्टाइलिश लुक में एयरपोर्ट पर नजर आए, हालाँकि उनकी भागीदारी की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। वहीं पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने ‘बिहाइंड द सीन्स’ फोटो शेयर कर अपने मेट गाला डेब्यू की पुष्टि की। 5 मई को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में होने वाले इस इवेंट की थीम ‘सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल’ है, जो फैशन और अफ्रीकन-अमेरिकन कल्चर के रिश्ते को एक्सप्लोर करेगी। 6 मई को शाम 6 बजे (ईएसटी) से शुरू होने वाले रेड कार्पेट कवरेज में इन भारतीय सितारों के लुक्स सबसे ज्यादा चर्चा में रहेंगे। 1948 में शुरू हुए इस इवेंट में इस बार कियारा, शाहरुख और दिलजीत का पहली बार शामिल होना इसे भारतीय फैंस के लिए और खास बना देगा। फैशन वर्ल्ड की नजरें अब इनके स्टाइलिश अवतारों पर टिकी हैं।