नई दिल्ली। ट्रैफिक स्पीड के मामले में दुनिया के 10 सबसे धीमे शहरों में तीन शहर भारत के भी शामिल हैं। अमेरिका की एक गैर-सरकारी संगठन की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार ट्रैफिक स्पीड इंडेक्स में दुनियाभर के 10 शहरों की सूची जारी की गई है।
इसी सूची में भारत के भी तीन शहर शामिल हैं। इन तीन शहरों के नाम कोलकाता, महाराष्ट्र का भिवंडी और बिहार का आरा शहर को दुनिया के 10 सबसे धीमे शहरों में शामिल किया गया है।
ढाका शहर की स्पीड सबसे कम
नेशनल ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक रिसर्च (एनबीईआर) के इस अध्ययन में 152 देशों के 1,200 से अधिक शहरों को शामिल किया गया था। इस रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के फ्लिंट शहर में वाहनों की स्पीड सबसे अधिक एवं बांग्लादेश की राजधानी ढाका शहर की स्पीड सबसे कम बताई गई है। बोगोटा (कोलंबिया) को सबसे अधिक भीड़भाड़ वाला शहर बताया गया है।
रिपोर्ट में मुंबई को मिला 13वां स्थान
सबसे कम स्पीड वाले 10 शहरों में नौ शहर बांग्लादेश, भारत और नाइजीरिया में हैं। जारी की गी अध्ययन रिपोर्ट में भिवंडी को 5वां स्थान मिला है वहीं कोलकाता छठवां और आरा सातवां स्थान मिला है। इस रिपोर्ट में बिहार शरीफ को 11वां स्थान, मुंबई को 13वां, आइजोल को 18वां स्थान, बेंगलुरु को 19वां स्थान और शिलांग को 20वां स्थान मिला है।
शोध में गूगल मैप के आंकड़ें लिए गए
दुनिया के सबसे अधिक भीड़भाड़ वाले शहरों में बेंगलुरु को 8वां स्थान मिला है। इसके बाद मुंबई (13वां) और दिल्ली (20वां) का स्थान रहा है। बता दें कि इस रिपोर्ट को तैयार करने वाले शोधकर्ताओं ने अध्ययन के लिए 12 जून 2019 से 5 नवंबर 2019 बीच के गूगल मैप के आंकड़ों का इस्तेमाल किया है।
ये भी पढ़ें:
MP Elections 2023: ‘जब मैं नहीं रहूंगा तो बहुत याद आऊंगा, जानिए सीएम शिवराज क्यों हुए भावुक
रोचक तथ्य, ट्रैफिक स्पीड इंडेक्स, कम ट्रैफिक स्पीड वाले शहर, नेशनल ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक रिसर्च, Interesting Facts, Traffic Speed Index, Cities with Low Traffic Speed, National Bureau of Economic Research