Advertisment

Bollywood Fit Actors : इंडस्ट्री के सबसे फिट माने जाते हैं ये अभिनेता, वर्कआउट में करते है जबरदस्त मेहनत

Bollywood Fit Actors : इंडस्ट्री के सबसे फिट माने जाते हैं ये अभिनेता, वर्कआउट में करते है जबरदस्त मेहनत These actors are considered to be the fittest in the industry SM

author-image
Bansal News
Bollywood Fit Actors : इंडस्ट्री के सबसे फिट माने जाते हैं ये अभिनेता, वर्कआउट में करते है जबरदस्त मेहनत

मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले कई सालों में काफी परिवर्तन आए ऐसा देखने को मिलता है आज कल एक्ट्रेस खुद को फिट रखना काफी ज्यादा मेहनत करते है। ऐसे में खुद को फिट रखने के लिए सितारे जिम में घंटो मेहनत करते है। कई बार उन्हें फिल्मों में मिलने वाले रोल के हिसाब से अपने वजन को भी घटना और बढ़ाना भी पड़ता है, ऐसे में वह अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से सबको हैरान कर देते हैं। ऐसे बॉलीवुड में ढेरों उदहारण देखने को मिल जाते है जब बॉलीवुड एक्ट्रेस ने सब को चौकाया है। इंडस्ट्री में कई सितारे अपनी फिटनेस को लेकर काफी फेमस हैं, लेकिन आज हम आपको ऐसे अभिनेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फिट माना जाता है।

Advertisment

ऋतिक रोशन

publive-image

सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहे जाने वाले एक्टर ऋतिक रोशन की। वह आपने आप को फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। वह रोजाना अपने वर्कआउट रूटीन को फॉलो करते हैं और अपनी डाइट का भी खास ख्याल रखते हैं। अपनी सेहत के लिए वह इतने जागरूक है की वह पार्टी और ड्रिंक से कोसो दूर रहते हैं। इसके साथ ही हाई प्रोटीन और कार्ब से भरपूर डाइट लेते हैं। वह वार्मअप, स्ट्रेचिंग और पुशअप को अपने वर्कआउट रूटीन में फॉलो करते हैं। कई सालों से वो अपनी फिटनेस को मेंटेन किये हुए है।

टाइगर श्रॉफ

publive-image

टाइगर श्रॉफ अपनी बॉडी और मार्शल आर्ट्स मूव्स के लिए पुरे बॉलीवुड में मशहूर है। साथ-साथ उनके डांस के भी फैंस दीवाने है। टाइगर खुद को फिट रखने के लिए काफी मेहनत करते है। वह आपने जिम रूटीन को कभी मिस नहीं करते है। साथ ही साथ वह नींद भी पूरी लेते है। उन्हें किकबॉक्सिंग, जिम्नास्टिक, ताइक्वांडो और वुशु में भी रुचि है। इसकी अच्छी खासी प्रेक्टिस भी उन्हें है।

विद्युत जामवाल

publive-image
विद्युत जामवाल एक्शन के लाखों दीवाने है। एक्टर आसानी से मुश्किल से मुश्किल स्टंट खुद ही करते है। वह किसी बॉडी डबल को अपने स्टंट के लिए यूज़ नहीं करते । वह वर्कआउट के साथ ही अपनी डाइट पर काफी ज़ोर देते है। वह शाकाहारी भोजन को लेना ही पसंद करते है।

Advertisment

जॉन अब्राहम

publive-image

अगर बॉलीवुड के फिट एक्ट्रेस की बात हो और उसमे जॉन अब्राहम का नाम न आए ऐसा नहीं हो सकता है। जॉन वर्कआउट के साथ-साथ अपनी डाइट के साथ-साथ नींद भी पूरी लेते है। वह खाना में भरपूर प्रोटीन लेते है। वह अपनी डाइट में फ्रूट्स और हरी सब्जियां खाते है।

Bollywood news bollywood all bollywood actors body best body bollywood actor best body in bollywood actor best bollywood actors body 2022 bollywood actor best body bollywood actors bollywood actors body bollywood actors dirty secret tamil bollywood actors height bollywood actors real height bollywood actors with best body bollywood actors workout bollywood best body actor flop bollywood actors kollywood actors dirty secret tamil
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें