Green Tea Face Packs: अच्छी सेहत के लिए जहां पर ग्रीन टी का सेवन अन्य चाय के मुकाबले असरदार होता है वहीं पर इसमें कई गुण समाए गए है। जो आपकी बढ़ती उम्र के साथ दिखने वाली समस्याओं को सही करती है।
त्वचा का प्योरिफायर होती है ग्रीन टी
आपको बताते चलें, ग्रीन टी को पीने या त्वचा पर लगाने से आपकी त्वचा काफी हेल्दी बनती है। यहां पर ग्रीन टी त्वचा के लिए एक अच्छा प्योरिफायर साबित होती है तो वहीं पर इस चाय में एंटी-बैक्टीरियल और एटी-इंफ्लेमेटरी गुण समाए होते है।
यहां पर मानें तो, ग्रीन टी को चेहरे पर लगाने से स्किन पर एजिंग साइंस समय से पहले नजर नहीं आते हैं और यह एक्सेस सीबम को कंट्रोल करता है। इसके लिए सीधे तौर पर ग्रीन टी को ना लगाएं इसके लिए आप फेसपैक ट्राई कर सकते है आइए जानते है।
ये ग्रीन टी के फेस पैक्स करें ट्राई
1- ग्रीन टी और हल्दी (Green Tea and Turmeric)
यहां पर ग्रीन टी का सेवन करने के अलावा फेसपैक बनाने के लिए आप ग्रीन टी के साथ हल्दी भी ले सकती है। इसके लिए आप एक चौथाई चम्मच हल्दी में 2 चम्मच पकी हुई ग्रीन टी मिलाएं, इस पेस्ट को लगाकर 10-15 मिनट बाद सूखने पर धो लें। चेहरे पर चमक आती है और त्वचा जानदार होती है।
2- ग्रीन टी और चावल का आटा
ग्रीन टी के साथ चावल के आटे का फेसपैक तैयार करने के लिए आप 2 चम्मच चावल के आटे (Rice Flour) में एक चम्मच ग्रीन टी के साथ नींबू का रस मिला लें। यहां पर तैयार इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट रखने के बाद धो लेने से चेहरे पर फायदा नजर आता है।
3- ग्रीन टी और मुल्तानी मिट्टी
यहां पर चेहरे को निखारने के लिए आप ग्रीन टी के साथ मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर भी फेसपैक से रंगत पा सकती है। इसे बनाने के लिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 2 से 3 चम्मच ग्रीन टी बनाकर डाल लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें, यहां पर चेहरे की सारी डेड स्किन सेल्स हट जाती है और चेहरा अच्छा नजर आता है।
4- ग्रीन टी और शहद
चेहरे की निखरी रंगत पाने के लिए ग्रीन टी के साथ शहद काफी अच्छा फेसपैक होता है। इसे बनाने के लिए आप 2 चम्मच शहद और एक चम्मच ग्रीन टी को साथ मिला लें। यहां पर तैयार इस फेसपैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाने पर ही इसका असर नजर आने लगेगा। चेहरा शुष्क नहीं होता है मनी बरकरार होती है।
5- ग्रीन टी और पुदीना
यहां पर अगर आप ग्रीन टी के साथ पुदीने का पेस्ट लगाते है तो त्वचा काफी अच्छी हो जाती है। इसे तैयार करने के लिए एक चम्मच शहद (Honey) मिला लें. चेहरे पर 20 मिनट लगाए रखने के बाद फेस पैक धोकर हटा लें. स्किन क्लेंज हो जाएगी.
ये भी पढ़ें
CG Jobs: छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगने से भर्तियां अटकी, युवाओं को नई सरकार का इंतज़ार
World Cup 2023: महेश तीक्षणा ने पाक के खिलाफ मैच के बाद इस विभाग को बताया हार का जिम्मेदार