Advertisment

5 Tws under 1500RS: 1500 रुपए से कम में मिल रहे यह 5 बेहतरीन TWS Earbuds

देश में मिल रहे ये 5 बेहतरीन TWS Earbuds जिनकी कीमत है 1500 रुपए से कम, जानें क्या-क्या हैं इन EARBUDS इनके फीचर्स

author-image
Bansal news
5 Tws under 1500RS: 1500 रुपए से कम में मिल रहे यह 5 बेहतरीन TWS Earbuds

5 Tws under 1500RS: आज के समय में हर कोई अपने साथ हर जगह ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स कैरी करता है, मार्केट में कई तरह के ईयरबड्स अवेलेबल हैं। बेहतरीन साउंड क्वालिटी, नॉइस कैंसिलेशन जैसे फीचर्स के लिए कई लोग ईयरबड्स पर हजारों रुपए पर खर्च करते हैं, लेकिन हर कोई महंगे ईयरबड्स नहीं खरीद सकता इसलिए हम आपको बताएंगे मार्केट में मिलने वाले बजट ईयरबड्स। आइए आपको बताते हैं कि मार्केट में 1500 रुपए के बजट में आप कौन-कौन से बेहतरीन ईयरबड्स खरीद सकते हैं।

Advertisment

Boult Audio Z40

60 घंटे का प्लेटाइम देने वाले बोल्ट के यह ईयरबड्स आपको काफी कम कीमत में मिल जाएंगे। म्यूजिक सुनने, स्ट्रीमिंग करने और गेम्स खेलने के लिए यह ईयरबड्स बेस्ट हैं। बता दें कि इन ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स में Zen मोड और ENC माइक है जो नॉइस कैंसिलेशन का काम करता है। इनमें आपको टाइप-सी हेडफोन जैक मिलता है। इसके साथ ही इसमें डीप और डायनेमिक बेस भी मिलता है।

publive-image

BoAt Airdopes 121 PRO

इन ईयरबड्स में बैकग्राउंड वॉइस को रोकने के लिए ENx टेक-इनेबल्ड माइक लगाया गया है। इससे इन ईयरबड्स में कॉल के दौरान बैकग्राउंड वॉइस अंदर नहीं आती है। यह ईयरबड्स वन-कमांड प्लेबैक की सुविधा देते हैं। इनमें हैंड-फ्री वॉइस कॉल की सुविधा है इसके साथ ही इस डिवाइस में डिफॉल्ट वॉइस असिटेंट भी एक्टिवेट रहता है। कम कीमत में मलने वाला यह ईयरबड्स आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

publive-image

Noise Buds Connect

1500 रुपए से कम कीमत में आने वाले यह डिवाइस फैशनेबल और अफोर्डेबल है। क्वैड माइक और नॉइस कैंसिलेशन का फीचर भी इस डिवाइस में अवेलेबल है। इन कलरफुल ईयरबड्स में बाहर की आवाज कानों तक नहीं आती है। इन ईयरबड्स में हाई-क्वालिटी साउंड के लिए 13 mm का ड्राइवर दिया गया है।

Advertisment

publive-image

Realme TechLife

टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आने वाला रियल मी का यह डिवाइस साफ वोकल, रिच साउंड टोन और बेहतर बेस ऑफर करते हैं। इस डिवाइस में 10 mm डायनेमिक बेस ड्राइवर है, जो बेहतरीन स्टूडियो-साउंड क्वालिटी देते हैं। इस डिवाइस का प्ले टाइम 28 घंटे का है।

publive-image

Clarity 2 v2

6 माइक के साथ ENC देने वाले यह ईयरबड्स 68 घंटे का प्लेटाइम ऑफर करते हैं। इसमें फास्ट चार्जिंग का फीचर दिया गया है। इन ईयरबड्स में 1 स्टेप पेयरिंग का फीचर है, जिससे पेयरिंग आसान हो जाती है। इसमें 5.3 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है। डिवाइस को पानी या पसीने से बचाने के लिए इसमें IPX5 वाटर रेजिस्टेंट का फीचर भी उपलब्ध है।

publive-image

यह भी पढ़ें-Happy hormone: क्या है हैप्पी हार्मोन, शरीर के लिए क्यों है ये हार्मोन जरूरी? 

Advertisment
earphones boat noise Realme earbuds Buds ws Earbuds Earbuds under 1500 Wireless Earphones Bluetooth Earbuds Boult Clarity
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें