/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Useful-Kitchen-Tools-1.webp)
Useful Kitchen Tools: महिलाओं को रोजमर्रा की जिंदगी में किचन में कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पाड़ता है. लेकिन अगर हमारे किचन में कुछ शानदार टूल्स हो तो काम और भी आसान हो जाता है. महिलाओं का सबसे ज्यादा समय बीतता है.
ऐसे में अगर काम में कुछ चीजों की कमी के कारण समय बर्बाद होता है. आजकल ऑनलाइन ऐसे कई टूल्स मिलते हैं जो आपके काम को और भी आसान बना सकते हैं. यह टूल्स खाना बनाने के साथ-साथ किचन को साफ़ करने में भी मदद मिलती है.
आज हम आपको कुछ ऐसे किचन टूल्स बताएंगे. जिनसे आपका काम और भी आसान हो जाएगा. आप इन्हें ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं.
पॉलिथीन होल्डर
आम तौर बाज़ार से रोजाना सामान आने के बाद उनके पॉलिथीन के बैग किचन में यहाँ वहां पड़े रहते हैं, जो किचन के लुक और भ कहाराब करता है. अगर आप भी इसी समस्या से परेशान हैं तो आप पॉलिथीन होल्डर खरीद सकते हैं. आप इस फोटो की मदद से इन्हें ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर खरीद सकते हैं.
/bansal-news/media/post_attachments/images/products/309107322/hjsb1_512.webp)
एल्युमीनियम फॉयल ऑयल प्रूफ स्टिकेर्स
आप एल्युमीनियम फॉयल ऑयल प्रूफ स्टिकेर्स को किचन काउंटर, अलमारी, शेल्फ लाइनर, फर्नीचर, डाइनिंग टेबल, सेंटर टेबल, घर/कार्यालय डेस्क, साइड टेबल, अलमारी, फ्रिज, दराज, लेमिनेशन, बेडरूम की दीवार, लिविंग रूम, हॉल, रसोई, बाथरूम, बच्चों के कमरे, खेल के कमरे, नर्सरी, अध्ययन, कार्यालय, रेस्तरां आदि पर लगा सकते हैं.
इस स्टीकर से आपका किचन काउंटर पर तेल, पानी से होने वाली गंदगी नहीं होगी. आप इसे आसानी से किचन काउंटर पर चिपका सकते हैं. जिससे आपक काउंटर एक बार पोंछने से ही साफ़ हो जाएगा. आप इस फोटो की मदद से इन्हें ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर खरीद सकते हैं.
/bansal-news/media/post_attachments/images/products/343615024/n8vzh_512.webp)
वायर डिशवाशिंग रैग्स
ये वायर डिशवाशिंग रैग्स हीरे के आकार की जाली बुनाई टेक्नोलॉजी और हाई क्वालिटी वाली मेटल के तार सामग्री का उपयोग किया गया है. डबल लेयर्ड गाढ़े डिशक्लॉथ, अन्य सिंगल-लेयर डिशक्लॉथ की तुलना में अधिक टिकाऊ, पानी अब्सोर्ब करे वाले हैं. बर्तन और हाथ को चोट नहीं पहुँचाता. यह आपकी रसोई में एक अच्छा सहायक है.
साथ ही बर्तनों को अच्छे से साफ़ करता है. साथ आप लंबे समय तक इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इस फोटो की मदद से इन्हें ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर खरीद सकते हैं.
/bansal-news/media/post_attachments/images/products/418853306/uu8dq_512.webp)
प्लास्टिक ऑयल डिस्पेंसर
प्लास्टिक तेल डिस्पेंसर एक उपयोगी किचन टूल है जो तेल को सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से स्टोर और यूज करने में मदद करता है. यह हल्के और टिकाऊ प्लास्टिक से बना होता है, जो इसे रोजमर्रा के उपयोग के लिए बेस्ट बनाता है.
इसकी डिज़ाइन आमतौर पर चिकनी और उपयोग में आसान होती है, जिससे तेल को बिना किसी गड़बड़ी के डाला जा सकता है. प्लास्टिक तेल डिस्पेंसर में एक सही नोजल होता है. जिससे आप आसानी से तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आप इस फोटो की मदद से इन्हें ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर खरीद सकते हैं.
/bansal-news/media/post_attachments/images/products/342895406/xwshp_512.webp)
रीयुजबले लीकप्रूफ जिपलॉक बैग्स
घर में ज्यादा बने खाने और बचे हुए खाने को स्टोर करने में दिक्कत आती है. क्योंकि फ्रिज में इतना स्पेस नहीं होता है कि हम हर कंटेनर को ढक कर रख पाएं. वैसे फ्रिज में इस्तेमाल होने वाली गैस हानिकारक होती है. कई लोग बचे हुए खाने को बड़े कटोरे में प्लेट से ढककर राख देते हैं. जिससे फ्रिज की गैस खाने में जाती है. इस स्तिथि में आप ये 6 पीस सिलिकॉन रीयुजबले लीकप्रूफ जिपलॉक बैग्स कह्रीद सकते है.
ये आपको हर साइज़ में मिलेंगे जिससे आप छोटे से लेकर बड़े बर्तन में खाना स्टोर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इस फोटो की मदद से इन्हें ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर खरीद सकते हैं.
/bansal-news/media/post_attachments/images/products/1716819/1_512.webp)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें