Advertisment

Tech: दबा कर यूजर का डाटा इकट्ठा करती हैं यह टॉप 5 टेक कम्पनियां, Google सबसे ज्यादा माहिर

अगर यह कहा जाए की इक्कीसवीं सदी डाटा की सदी है तो इसमें कोई अतिशोक्ति नहीं होगी अब तो कहावत भी बन गई  है "जिसके पास डाटा है दुनियां उसकी सुनीता

author-image
Bansal news
Tech: दबा कर यूजर का डाटा इकट्ठा करती हैं यह टॉप 5 टेक कम्पनियां, Google सबसे ज्यादा माहिर

भोपाल: अगर यह कहा जाए की इक्कीसवीं सदी डाटा की सदी है तो इसमें कोई अतिशोक्ति नहीं होगी अब तो कहावत भी बन गई  है "जिसके पास डाटा है दुनियां उसकी सुनीता है"

Advertisment

आजकल डाटा इतनी महँगी चीज हो गई है कि जिसके पास ज्यादा डाटा होगा वह कंपनी उतना ही ज्यादा पैसा कमाएगी इसी लिए चाहे छोटी सॉफ्टवेयर कंपनी हो या फिर बड़ी यूजर का डाटा सभी इकट्ठा करती हैं। परन्तु आज हम आपको उन टॉप कंपनी के बारे में बताने वाले हैं जो यूजर का सबसे ज्यादा डाटा इकट्ठा करती हैं।

स्टडी में यह आया सामने-

यूजर्स की डेटा प्राइवेसी को लेकर एक नई स्टडी सामने आई है, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि कौन सी कंपनियां यूजर्स का डेटा इकट्ठा करने में आगे हैं। आपको यह जानकार हैरानी होगी की इस लिस्ट में सबसे आगे गूगल का नाम है।

चलिए अब जानते हैं उन टॉप 5 कंपनियों के बारे में जो यूजर का सबसे ज्यादा डाटा इकट्ठा करती हैं-

Advertisment

इन टॉप 5 कंपनी में पहले नंबर में आती है गूगल और लास्ट में आती है एप्पल इसके अलावा मेटा, अमेजन और ट्विटर।

अध्धयन से और क्या पता चला-

publive-image

दरअसल हाल ही में संपन्न हुई एक रिसर्च के अनुसार इस बात का खुलासा हुआ है कि कौन-सी टेक कंपनी यूजर का सबसे ज्यादा डाटा इकट्ठा करती हैं। रिसर्चर का कहना है कि गूगल अपने यूजर्स से जो भी जानकारी इकट्ठा करता है वह कंपनी के बिजनेस मॉडल पर निर्भर करता है।

अध्ययन से पता चलता है कि इन सभी टेक कंपनियों में से, Apple एकमात्र ऐसी कंपनी है जो केवल उपयोगकर्ता खातों का रखरखाव करती है। ऐसा करने के लिए केवल आवश्यक जानकारी एकत्र करता है। इसके पीछे कारण यह है कि Apple, Google, Facebook और Twitter, Amazon जैसे विज्ञापन राजस्व मॉडल पर निर्भर नहीं है।

Advertisment

डाटा कलेक्ट करने पर मिलेगा नोटिफकेशन-

यूजर के लिए एक राहत की बात यह है कि जल्द ही एक ऐसा एप्प आने वाला है जो जब भी गूगल आपका डाटा स्टोर करेगा तभी आपको नोटिफाई करवा देगा। दरअसल बर्ट ह्यूबर्ट नाम के एक डेवलपर ने एक ऐसा ऐप तैयार किया है जो जब भी गूगल आपका डेटा कलेक्ट करेगा तो आपको अलर्ट कर देगा। उस ने कहा कि मैंने एक सरल उपकरण तैयार किया है जो आपके कंप्यूटर द्वारा Google को डेटा भेजने पर ध्वनि उत्पन्न करता है। आपको बता दें कि यहां एक बात ध्यान रखने वाली है कि यह ऐप अभी विंडोज कंप्यूटर या आपके स्मार्टफोन पर काम नहीं करेगा, क्योंकि फिलहाल डेवलपर ने इस ऐप को लिनक्स के लिए डिजाइन किया है परन्तु अनुमान यह लगाया जा रहा है की जल्द ही यह एप्प विंडोज और एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए भी उपलब्ध होने वाला है।

hindi news social media news in hindi Apple hindustan Amazon facebook Meta twitter सोशल मीडिया ट्विटर फेसबुक Google गूगल iPhone हिन्दुस्तान अमेजन टेलीकॉम Data privacy StockApps आईफोन ऐप्पल ऐप्स गैजेट्स/टेक रिव्यु टेक्नोलॉजी डेटा प्राइवेसी मेटा स्टॉकऐप्स
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें