ये 3 ग्रंथ बताते हैं जीवन में सहजता से कैसे काम करना और सही समय आने पर उसे कैसे प्रयोग करना है
प्रेमानंद जी महाराज ने बताया मनुष्य के जीवन में कैसा आचरण होना चाहिए…हमें धर्म से कैसे चलना चाहिए…प्रेमानंद जी महाराज अपने भक्तों को बताते हैं कैसे समस्याओं का सामना करना चाहिए…प्रेमानंद जी ने बताया मनुष्य जीवन में एक बार श्री भागवत महा पुराण, राम चरित्र मानस और श्री भगवत गीता को जरूर इन तीन ग्रंथों को पढ़ना चाहिए….