MP Bhopal Patwari Transfer News: भोपाल में जल्द ही पटवारियों पर एक्शन होने वाला है। बहुत जल्द ऐसे पटवारियों (Patwari Transfer News) को हटाया जाएगा जो एक ही तहसील में 3 साल से डटे हैं।
इसके लिए 183 पटवारियों की लिस्ट तैयार की गई हैं। इसके अलावा राजस्व निरीक्षकों को ( RI ) भी हटाए जाएगा।
प्रभारी मंत्री के सामने उठा था मुद्दा
आपको बता दें इसके लिए पटवारियों की लिस्ट (Patwari List ) तैयार की गई है। सांसद आलोक शर्मा के प्रभारी मंत्री के सामने मुद्दा उठाए जाने के बाद ये लिस्ट बनी है।
इसे लेकर भोपाल कलेक्टर (Bhopal Collector) का कहना है ट्रांसफर पर अभी बैन है, जैसे ही तबादले खुलेंगे, 3 साल से अधिक दायरे में आने वालों का प्रस्ताव प्रभारी मंत्री को भेजेंगे।
मध्यप्रदेश में आज मोहन कैबिनेट की बैठक है। जिसमें कई अहम फैसले हो सकते हैं। हो सकता है इसमें तबादला नीति को लेकर भी कोई बड़ा निर्णय हो जाए।
अगर तबादलों से बैन हटता है तो इसकी गाज सीधी प्रदेश के कुछ पटवारियों पर गिरने वाली है। इसके लिए प्रशासन ने लिस्ट तैयार कर ली है।
यह भी पढ़ें: मोहन कैबिनेट के अहम फैसलेः कोदो-कुटकी उगाने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर 3900 रु. का अनुदान देगी सरकार
इन पटवारियों को हटाया जाएगा
जानकारी के अनुसार भोपाल की एक ही तहसील में 3 साल से जमे 183 पटवारी और RI (राजस्व निरीक्षक) भी हटाए जाएंगे। इनकी लिस्ट तैयार हो गई है।
सांसद आलोक शर्मा के प्रभारी मंत्री के सामने मुद्दा उठाए जाने के बाद ये लिस्ट बनी है।
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा, ट्रांसफर पर अभी बैन है। जैसे ही तबादले खुलेंगे, 3 साल से अधिक दायरे में आने वालों का प्रस्ताव प्रभारी मंत्री को भेजेंगे।
इन पटवारियों पर होगा एक्शन
भोपाल की एक ही तहसील (MP Bhopal Patwari Transfer News in Hindi) में 3 साल से जमे 183 पटवारी और RI (राजस्व निरीक्षक) भी हटाए जाएंगे। इनकी लिस्ट तैयार हो गई है। सांसद आलोक शर्मा के प्रभारी मंत्री के सामने मुद्दा उठाए जाने के बाद ये लिस्ट बनी है।
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा, ट्रांसफर (Transfer Policy hindi news) पर अभी बैन है। जैसे ही तबादले खुलेंगे, 3 साल से अधिक दायरे में आने वालों का प्रस्ताव प्रभारी मंत्री को भेजेंगे।
हट सकते हैं इन तहसीलों के पटवारी
आपको बता दें जो नई लिस्ट तैयार की गई है उसमें हुजूर-बैरसिया तहसील के 84-84 और कोलार तहसील के 15 पटवारी शामिल हैं। ये सभी पटवारी ऐसे हैं जिन्हें एक ही तहसील या हल्के में 3 वर्ष से अधिक अवधि हो गई है।
यानी हल्के के साथ तहसील में भी किसी पटवारी 3 साल से ज्यादा का समय हो गया है तो उसे भी हटाया जाएगा।
इसी महीने यानी अक्टूबर में खुल सकता है बैन
आपको बता दें फिलहाल तबादलों पर बैन (Transfer Policy par se Ban kab hatega) लगा है। जिसे लेकर कहा जा सकता है कि जो 15 अक्टूबर के बाद कभी भी खुल सकता है। यदि ऐसा होता है तो इससे कर्मचारियों के तबादले का रास्ता भी साफ हो जाएगा।
23 साल से एक ही तहसील में जमे ये पटवारी
आपको बता दें लिस्ट में कुछ ऐसे पटवारी हैं जो जिन्हें एक ही तहसील में 23 साल से ज्यादा का समय हो चुका है।
जानकारी के अनुसार पटवारी भगवत सिंह धनगर साल 2001 से बैरसिया तहसील में डटे हैं। इनके पास अभी झिरनिया, कांकड़, करनपुरा, चपड़िया, दौलतपुरा, खुकरिया, अजबपुरा, मदनई हल्के भी है।
इसी तरह बैरसिया में ही नरेंद्र बचोतिया 18 साल से पदस्थ हैं।
कोलार तहसील में रमेश शर्मा, प्रदीप गौर, अर्चना भटनागर, जयेंद्र चंदेलकर, मंगलेश खंडेलवाल, मुकुल सराठे, प्रियंका सिलावट, दीक्षा शर्मा, अभिषेक शर्मा, अंकुर साहू, शिवाजी मिश्रा, आलोक इंदौरिया, प्रीति गुप्ता आदि 5 साल या इससे अधिक समय से पदस्थ है।
हुजूर तहसील में योगेंद्र कुमार सक्सेना और धर्मेंद्र सिंह कुशवाह 14-14 साल से पदस्थ है। इसी तहसील में नासिर उद्दीन 13 साल से पदस्थ है।
बैरसिया तहसील में महेश कुमार बंकरिया, मनोहर सिंह राजपूत, नई अहमद, हुजूर तहसील में सदाशिव गौड़, रेणू पटेल, नीलिमा नागर 12-12 साल से पदस्थ है।
यह भी पढ़ें : मोहन कैबिनेट के अहम फैसलेः कोदो-कुटकी उगाने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर 3900 रु. का अनुदान देगी सरकार