/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Maihar-Bageshwar-Dham-Katha-Cancelled-मैहर-बागेश्वर-धाम-कथा-कैंसिल-की.jpg)
मैहर। Bageshwar Dham Maihar Katha Cancelled : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 3 मई से मैहर में की जाने वाली कथा कार्यक्रम को अचानक कैंसिल कर दिया है। कथा कार्यक्रम रद्द किए जाने की चर्चाओं के अनुसार राजनीतिक दवाब के कारण यह फैसला लिया गया है। यह कथा सतना जिले के देवी धाम मैहर में 3 मई से की जानी थी।
यह भी पढ़ें- MP School Holiday 2023-24 : स्कूलों में शिक्षकों-छात्रों के लिए छुट्टियां घोषित, आदेश जारी
मैहर में 3 मई से होनी थी कथा
बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा मैहर में 3 मई से की जाने वाली श्रीमद् भागवत कथा की सूचना आम जन को जारी कर दी गई थी, लेकिन अचानक ही कथा का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। आयोजक नारायण त्रिपाठी ने भी इस कथा के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली थीं।
यह भी पढ़ें- First Underwater Metro: भारत ने रचा इतिहास; पानी के नीचे दौड़ाई मेट्रो ट्रेन
विधानसभा चुनाव तक कथा करने से मना किया
ऐसी चर्चाएं हैं कि राजनीतिक दवाब के कारण पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मैहर में विधानसभा चुनाव तक कथा करने से मना कर दिया है। अचानक लिए गए इस फैसले से मैहर में की जा रही तैयारियों पर विराम लगता नजर आ रहा है। श्रीमद् भागवत कथा की तैयारी कर रहे नारायण त्रिपाठी मैहर से बीजेपी विधायक हैं।
मैहर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के लिए यह थीं तैयारियां
- 60 एकड़ में लगाया जा रहा था वातानुकूलित पंडाल
- 50 हजार लोगों के बैठने की करी जा रही थी व्यवस्था
- 20 एकड़ मे लोगों के खाने की हुई थी व्यवस्थाएं
- 60% पार्टियों को दिया जा चुका है एडवांस पैसा
- महिलाओ ने कलश यात्रा की पूरी कर रखी थी तैयारियां
- 51 हजार साड़ियां और 51 हजार कलश का आर्डर हो चुका था पूरा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें