/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-11-08-at-10.27.57-AM.jpeg)
नई दिल्ली। कई राज्यों में लोगों को ठंड से राहत मिलने लगी है। न्यूनतम तापमान में जहां वृद्धि देखी जा रही है वहीं दिन के समय अच्छी धूप खिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह के समय आज और कल तेज हवाएं चलेंगी जिससे लोगों को एक बार फिर से ठंड का सामना करना पड़ सकता है।
इन राज्यों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, आज मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, सिक्किम, असम में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा अगले दो दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप पर तेज बारिश की संभावना है। वहीं 20 से लेकर 22 तारीश तक अरुणाचल प्रदेश में तो 20 और 21 फरवरी को असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, असम, त्रिपुरा और मिजोरम में छिटपुट बारिश की संभावना है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें