Advertisment

Bhopal Power Cut: भोपाल में आज फिर 25 इलाकों में बिजली कटौती, होशंगाबाद रोड, गौतम नगर, सेमरा में रहेगा असर

Bhopal Power Cut: भोपाल में आज फिर 25 इलाकों में बिजली कटौती, होशंगाबाद रोड, गौतम नगर, सेमरा में रहेगा असर

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut: राजधानी भोपाल के 25 इलाकों में शनिवार को भी 4 से 5 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस कार्य करेगी। जिसकी वजह से सप्लाई बंद (Bhopal Power Cut) रहेगी। ऐसे में लोग अपने बिजली से संबंधित जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, कोई दिक्कत ना हो। एक दिन पहले यानी शुक्रवार को भी भोपाल में 25 इलाकों में बिजली कटौती रही थी।

Advertisment

शनिवार को जिन इलाकों में बिजली गुल (Bhopal Power Cut) रहेगी, उनमें होशंगाबाद रोड, गौतम नगर, सेमरा, वंदना नगर समेत कई बड़े रहवासी क्षेत्र शामिल हैं।

इन इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी

  • सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक होशंगाबाद रोड, सागर रॉयल, चिनार फॉरच्यून, आदी परिसर, शिवलोक ग्रीन, अभिनव कैम्पस, लक्ष्मण नगर, शारदा नगर, एफ वार्ड, वन ट्री हिल्स, इंद्रा नगर, बहेता गांव, सौभाग्य नगर, सुभाष कॉलोनी, सुंदर नगर, सेमरा रोड एवं आसपास के क्षेत्रों में बिजली की कटौती (Bhopal Power Cut) रहेगी।
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक नर्मदा भवन, प्रियदशर्नी, गौतम नगर, पंचशील नगर, जानकी अपॉर्टमेंट, वंदना नगर, मधुवन हाइट्स एवं आसपास के इलाकों में सप्लाई बंद (Bhopal Power Cut) रहेगी।

ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल में बड़े तालाब में पेशाब करने वाले युवक पर निगम ने लगाया 5 हजार का जुर्माना, FIR के लिए पुलिस से शिकायत

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP Regional Industry Conclave: इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में सरकार को 2 लाख करोड़ के प्रस्ताव,30 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

bhopal news MP news एमपी न्यूज भोपाल न्यूज़ Hoshangabad road Bhopal Power Cut Gautam Nagar भोपाल पावर कट power cut in these areas of Bhopal power cut in 25 areas in Bhopal MP Electricity Distribution Company भोपाल के इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती भोपाल में 25 क्षेत्रों में बिजली कटौती मप्र विद्युत वितरण कंपनी Semra होशंगाबाद रोड गौतम नगर सेमरा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें