भोपाल। कल यानी बुधवार को शहर के 15 से ज्यादा हिस्सों में बिजली गुल रहेगी। यह बिजली कटौती करीब 2 से 6 घंटे तक की जाएगी। विद्युत विभाग ने बताया है कि इस दौरान मेंटनेंस का कार्य किया जाएगा। इसकी वजह से बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। कटौती के पहले ही लोग अपने कार्यों का निपटारा कर सकें। इसलिए बिजली कटौती की पूर्व सूचाना जारी की गई है।
जिन इलाकों में बिजली नहीं रहेगी, उनमें मक्सी, रापड़िया, बर्रई, राहुल नगर, अर्जुन नगर, अमझरा समेत कई बड़े इलाके शामिल हैं।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक पलासी, बड़वई गांव, नाइस स्पेश कॉलोनी एवं आसपास।
सुबह 9.30 से दोपहर 3 बजे तक मक्सी, रापड़िया, बर्रई ,छान, बगली, अमझरा, बाबड़ियाखुर्द, झागरिया खुर्द एवं आसपास के इलाके।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक मद्रासी बस्ती, अर्जुन नगर एवं आसपास के क्षेत्र।
दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक राहुल नगर एवं आसपास के इलाके।
मप्र का भोपाल दूसरा सबसे प्रदूषित शहर
अब धीरे-धीरे शहर की हवा प्रदूषित होना शुरू हो गई है। करीब 6 महीने बाद भोपाल में AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) माड्रेट से पुअर में पहुंचा गया। इसके चलते भोपाल (लाइव मॉनिटरिंग सिस्टम पर्यावरण परिसर) प्रदेश के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में दूसरे स्थान पर है। सोमवार को भोपाल का AQI-310 दर्ज किया गया है।
ठंड के सीजन में बढ़ने लगता है प्रदूषण
जानकारों का कहना है कि ठंड के सीजन में आम तौर पर एक्यूआई बढ़ता ही है। ठंड में वाहनों से निकलने वाली हानिकारक गैसें एक्सपेंड नहीं हो पाती व वायुमंडल में ठहरी रहती हैं। जैसे-जैसे सर्दी बढ़ती है, गैस व धूल के कण वायुमंडल में देर तक ठहरते हैं, इससे एक्यूआई बढ़ता है।
ये भी पढ़ें:
Beauty Tips: घर पर ही कर रहीं हैं अपना ब्राइडल मेकअप, तो ये टिप्स आएंगी काम
Dhanteras 2023 Jhadoo Vastu Tips: धनतेरस पर खरीदी नई झाड़ू का क्या करना चाहिए, क्या कहता है ज्योतिष
भोपाल न्यूज, मप्र न्यूज, बिजली कटौती भोपाल, प्रदूषण भोपाल, एयर क्वालिटी इंडेक्स भोपाल, Bhopal News, MP News, Power Cut Bhopal, Pollution Bhopal, Air Quality Index Bhopal,