MP News: भोपाल के 25 से ज्यादा इलाकों में आज शुक्रवार 19 जनवरी को 3 से 7 घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी। बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी इस वजह से यहां बिजल कटौती की जाएगी। इसके चलते 25 इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी।
ऐसे में लोग अपने जरूरी काम समय से पहले निपटा लें। जिन क्षेत्रों में बिजली की कटौती की जाएगी, उनमें साकेत नगर, दामखेड़ा, गांधी नगर, ईश्वर नगर, चूना भट्टी जैसे बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।
इन इलाकों पर पड़ेगा असर
सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक दामखेड़ा, गीत बंगलो, एचआईजी क्वार्टर, इसरो कॉलोनी और आसपास के इलाको में बिजली कटौती का असर देखा जाएगा।
सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सुरभि विहार, दीपक सोसायटी, अमलतास कॉलोनी, चूना भट्टी, शांत एवेन्यू, वर्धमान परिसर, अजय हाइट्स, इंडस टाउन स्टार, एवेन्यू और आसपास के क्षेत्रों में कटौती होगी।
संबंधित खबर:MP Kisan News: किसानों को मिलेगा एक और सब्सिडी का सीधा लाभ, जानें क्या है योजना, किन जिलों में होगी लागू
- सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ईश्वर नगर, सुष्मिता विहार, सब्जी फार्म और आसपास के इलाके।
- सुबह 30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक एलआईजी क्वार्टर, साकेत नगर के साथ आसपास के इलाकों में कटौती की जाएगी।
- सुबह 30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक वैलेंसिया, शंकराचार्य नगर एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पांच नंबर बस्ती, गांधी नगर के साथ आसपास के क्षेत्रों में कटौती की जाएगी।
- सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रियदर्शनी और आसपास के इलाके शामिल रहेंगे।
ये भी पढ़ें:
Bhopal News: राजधानी में स्ट्रीट डॉग का आतंक, BMC ने बचाव के लिए जारी किया ये हेल्पलाइन नंबर
CG News: IAS अफसरों के बदले प्रभार, सुब्रत साहू को DG प्रशासनिक अकादमी का अतिरिक्त प्रभार
MP Cm In Bihar: बिहार के बारे में ये क्या बोल गए सीएम मोहन यादव, बताई राज्य की ये हालत !
MP News: युवाओं में बढ़ रही टीबी की बीमारी को रोकने लगाएंगे BCG का टीका, इतने जिलों से होगी शुरूआत