/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/teacher-2.jpg)
BPSC ExamNews: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता (69th Combined Competitive Exam - 69th BPSC CCE)) परीक्षा यानी 69वीं राज्य सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर के विकल्पों को अब 4 करने का फैसला किया है।
यह जानकारी बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने दी।
निगेटिव मार्किंग का फार्मूला हुआ लागू
माइक्रो-ब्लॉगिंग साईट एक्स (पहले ट्विटर) पर इसकी जानकारी साझा करते हुए आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने लिखा है कि एकीकृत 69वें सीसीई में, 1/3 नकारात्मक अंकन के साथ 4 उत्तर विकल्प होंगे।
गलत उत्तर के लिए कटेंगे 1/3 अंक
उनके ट्विट संदेश के अनुसार, बीपीएससी की प्रिलिम्स परीक्षा में अब निगेटिव मार्किंग भी लागू किया जा रहा है। इसके लिए एक तिहाई निगेटिव मार्क का फार्मूला लागू होगा। यानी, 3 गलत उत्तर देने पर 1 सही प्रश्न का अंक काटा जाएगा।
https://twitter.com/atulpmail/status/1695612123165196641
पहले होते थे 5 विकल्प
गौरतलब है कि पहले बिहार लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न के उत्तर का सही विकल्प चुनने के लिए 5 विकल्प देने की परंपरा शुरु की थी।
अब इस नई व्यवस्था के तहत आयोग (BPSC) 69वीं सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (PT) में 5 के बजाए 4 ही विकल्प देगा।
अधिक प्रतिस्पर्धी बनेगी परीक्षा
ज्ञात हो कि पहले चार गलत उत्तर देने पर एक अंक की कटौती होती थी। जबकि इस नई व्यवस्था के तहत तीन गलत उत्तर देने पर एक सही प्रश्न के अंक की कटौती के जाएगी।
आयोग के अनुसार, अब इस नई व्यवस्था से सिविल सेवा परीक्षा और प्रतिस्पर्धी बनेगी और योग्य अभ्यर्थी चयनित किए जा सकेंगे।
बिहार 69वीं कंबाइंड कॉम्पिटिटिव एग्जाम
उल्लेखनीय है कि बिहार 69वीं कंबाइंड कॉम्पिटिटिव एग्जाम के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त थी। इस परीक्षा के माध्यम से बिहार राज्य के विभिन्न विभागों में कुल 379 रिक्तियों को भरा जाना है।
30 सितंबर हो होगी परीक्षा
बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 69th Prelims Exam) की संभावित तिथि तिथि 30 सितंबर, 2023 (30th September 2023) निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों को अब नए एग्जाम मॉडल के साथ टेस्ट देना होगा।
ये भी पढ़ें:
>> Dhamtari News: खेत में लहलहाती फसल के बीच धंस रही जमीन, ग्रामीण और अधिकारी आश्चर्यचकित
>> Career in IT Sector: इन IT जॉब्स पर नहीं है AI का खतरा, हो सकता है आपके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन
>> MPPSC Exam: एमपीपीएससी देगा SCST युवाओं को प्रारंभिक परीक्षा का मुफ्त प्रशिक्षण
>> Surya Mission Aditya-L1: अब सूरज पर फतेह करेगा भारत, दो सितंबर को ‘आदित्य-एल1’ का होगा प्रक्षेपण
69th bpsc exam, 69th bpsc exam pt, 69th bpsc exam pt date, bpsc exam prelims test, bpsc exam news, bpsc news, bihar samachar, बिहार न्यूज, 69th BPSC Prelims
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें