/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Raipur-Water-Supply.jpg)
रायपुर। Raipur Water Supply: अगले दो दिनों में राजधानी रायपुर (Raipur) के निवासियों को पानी की किल्लत हो सकती है। जानकारी के अनुसार 17 और 18 जनवरी को शहर के कई इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। जिसके चलते करीब 1 लाख घर प्रभावित हो सकते हैं। मैंटेनेंस के चलते ये सप्लाई प्रभावित रहेगी।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1747139284468175055
संबंधित खबर: CG News: मशहूर गैंगस्टर तपन सरकार समेत 6 गिरफ्तार, पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा
इसलिए नहीं होगी पानी की सप्लाई
नगर पालिका निगम अफसरों के अनुसार मेवा-सड्डू की ओर जाने वाली 700 MM व्यास की राइजिंग मेंन पाइप लाइन में लीकेज आ गया है। जिसके चलते इस लाइन पर मरम्मत का काम किया जाना है। नगर निगम (Nagar Nigam Raipur) और जल विभाग की टीम इस लीकेज का मैंटेनेंस 17 जनवरी यानि बुधवार से शुरु करेगी। जिसके चलते दो दिनों तक पानी की सप्लाई नहीं होगी।
कहां टूटी है पाइप लाइन
शहर के तेलीबांधा चौक टनल क्रॉसिंग के अंदर की पाइप लाइन में लीकेज हो गया है। इसके लिए 17 जनवरी को दिनभर मरम्मत की जाएगी। जिसके चलते18 जनवरी को पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी।
17 जनवरी को सुबह आएगा पानी
नगर निगम 17 जनवरी यानि बुधवार को सुबह पानी की पूरी सप्लाई करेगा। ऐसे में लोग अपनी जरूरत के अनुसार पानी को स्टोर करके रख सकते हैं। ताकि अगले दो दिन न होने वाली पानी की सप्लााई के चलते परेशानी से बचा जा सके। नगर निगम अधिकारियों की मानें तो मरम्मत में 12 घंटे का समय लगेगा।
कहां-कहां नहीं होगी पानी की सप्लाई
इसकी वजह से अमलीडीह, अवंति विहार, मण्डील, मेवा-सड्डू, दलदल सिवनी, कचना, आमासिवनी और जोरा की पानी की टंकी में पानी नहीं आएगा। ये पानी टंकियां 1 लाख से अधिक घरों में पानी पहुंचाती हैं।
यह भी पढ़ें :
Gwalior News: नौकरी दिलाने के लिए रात बिताने की डिमांड करने वाला बीज निगम का अधिकारी गिरफ्तार
Gwalior News: हवाई मार्ग से अयोध्या से जुड़ा ग्वालियर, पहली फ्लाइट आज से, CM करेंगे शुभारंभ
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें