Advertisment

Bhopal News: भोपाल के इन इलाकों में बंद रहेगी पानी-बिजली की सप्लाई, ये है वजह

Bhopal News: भोपाल के इन इलाकों में 2 से 6 घंटे नहीं होगी पानी-बिजली की सप्लाई, बिजली कंपनी करेगी मरम्मत का काम

author-image
Preetam Manjhi
Bhopal News: भोपाल के इन इलाकों में बंद रहेगी पानी-बिजली की सप्लाई, ये है वजह

हाइलाइट्स

  • भोपाल में पानी-बिजली की कटौती
  • 2 से 6 घंटे उठानी पड़ेगी किल्लत
  • बिजली लाइन में होगा मरम्मत का काम
Advertisment

Bhopal News: राजधानी भोपाल में रह रहे कुछ रहवासियों को रविवार 14 जुलाई को पानी की किल्लत और बिजली कटौती से समस्या हो सकती है।

आपको बता दें कि आज शहर के कुछ इलाकों में बिजली और पानी की सप्लाई बंद रहेगी। ऐसे में लोग अपने जरूरी काम समय से निपटा लें और व्यवस्था करलें, ताकि बाद में कोई बड़ी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1812334261422460971

इस वजह से नहीं होगी बिजली पानी की सप्लाई

जानकारी के मुताबिक, केरवा फिल्टर प्लांट में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली लाइन में मरम्मत का काम किया जाएगा, जिसके चलते बिजली गुल रहेगी और फिल्टर प्लांट से पानी की सप्लाई भी नहीं हो पाएगी। जिसके कारण जोन 18, जोन 19 में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी।

Advertisment

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

नगर निगम के अधिकारियों द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक, जोन नंबर 18, जोन नंबर 19 के आसपास के सभी क्षेत्र जैसे सर्वधर्म कॉलोनी, अंबेडकर नगर, महाबली नगर, अमरनाथ कॉलोनी दमखेड़ा, साईनाथ नगर, राज हर्ष कॉलोनी, गणेश नगर, गुड शेफर्ड, दानिश कुंज, कन्हा कुंज, बांसखेड़ी, सनखेड़ी, प्रियंका नगर 610 क्वार्टर, गणेश नगर, राजवीर, ओम नगर, सहित कई इलाकों में आज पानी की सप्लाई बंद रहेगी।

इन इलाकों में नहीं आएगी बिजली

सुबह 10 से दोपहर 12 तक

वेलेंसिया सोसायटी

आशिमा रॉयल सिटी

शंकराचार्य फ्लावर कॉलोनी

सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक

गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया

रॉयल होम्स

शुभ बिजनेस जोन

प्रीमियर आर्केड

कोरल कासा

रीगल स्टेट

मिल्लत कॉलेज

सुबह 10 से शाम 4 बजे तक

साक्षी ढाबा के आसपास

कृषि संस्थान

केरवा डैम एरिया

एमपी नगर अंबर कॉम्प्लेक्स

सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक

वीआई टॉवर और आसपास के कमर्शियल एरिया में आज बिजली कुछ घंटो के लिए गुल रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें: MP Weather Today: 17 जुलाई तक MP में बारिश का भारी अलर्ट, जानिए आपके जिले में क्या है बारिश का अनुमान?

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें