Advertisment

PM Modi Welcome road show canceled in MP : पीएम का स्वागत कार्यक्रम कैंसिल, नहीं होगा रोड शो

PM Modi Welcome road show canceled in MP : पीएम का स्वागत कार्यक्रम कैंसिल, नहीं होगा रोड शो, PM's welcome program canceled,

author-image
Bansal News
PM Modi Welcome road show canceled in MP : पीएम का स्वागत कार्यक्रम कैंसिल, नहीं होगा रोड शो

भोपाल। मध्य प्रदेश का राजधानी में पीएम मोदी के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया है। अब उनका स्वागत और रोड शो नहीं होगा। इंदौर की घटना के चलते पीएम मोदी के स्वागत कार्यक्रम में बदलाव किया गया है इसकी जानकारी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दी है।

Advertisment

वीडी शर्मा ने कहा- नहीं होगी पुष्प वर्षा

वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देने 1 अप्रैल 2023 को भोपाल पधार रहे हैं, लेकिन इंदौर में हुई दुर्भाग्यजनक घटना के कारण प्रधानमंत्री के रोड शो या पुष्प वर्षा जैसे स्वागत कार्यक्रमों को भारतीय जनता पार्टी ने स्थगित किया है। वे बरकतउल्ला हेलीपैड से सीधे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। Vande Bharat Express

कलेक्टर ने दिए हैं निर्देश

बता दें कि प्रधानमंत्री के भोपाल दौरे के संबंध में कलेक्टर लवानिया PM Modi Bhopal News ने समीक्षा बैठक कर सभी अधिकारियों को निर्देश पहले ही दे दिए थे। अब उनके कार्यक्रम में किए गए बदलाव की जानकारी भी साझा कर दी गई है। कलेक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित 1 अप्रैल के दौरे को देखते हुए सभी स्थलों पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, इसके साथ ही प्रधानमंत्री के आगमन और प्रस्थान तक अनेक जगहों पर सुरक्षा की दृष्टि से अधिकारियों को तैनात किया गया है। #VandeBharatExpress

Advertisment

इसीलिए किया गया बदलाव

मध्यप्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में एक बड़े हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई है। बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुआ। लोग पूजा के लिए एकत्रित हुए लेकिन ज्यादा वजन पड़ने के कारण बावड़ी का ऊपरी हिस्सा धंस गया। इसके साथ ही प्रशासन ने बचाव कार्य जारी रखा है। मामले में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सेवाराम गलानी पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। 20 से ज्यादा लोगों का अभी इलाज चल रहा है।

PM Modi narendra modi vande bharat rani kamlapati pm modi bhopal pm modi mp #VandeBharatExpress Modi will not be welcome MP First Vande Bharat PM Madhya Pradesh PM's program change Road show will not be held Welcome program cancelled
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें