Advertisment

CG Monsoon Update: प्रदेश में दो दिन तक नहीं होगी बारिश; छत्‍तीसगढ़ में बारिश का कोटा पूरा, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम

CG Monsoon Update: प्रदेश में दो दिन तक नहीं होगी बारिश, छत्‍तीसगढ़ में बारिश का कोटा पूरा, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम

author-image
Sanjeet Kumar
CG Monsoon Update

CG Monsoon Update

CG Monsoon Update: छत्‍तीसगढ़ में बारिश का दौर अभी तक जारी रहा। अब लगातार हो रही बारिश पर ब्रेक लग गया है। प्रदेश में मानसून का सिस्‍टम कमजोर हो गया है। इससे बारिश की गतिविधि में भी कमी आई है। मौसम विभाग के अनुसार दो दिन बारिश का दौर थमा रहेगा। हालांकि दो दिन में कहीं-कहीं हल्‍की बारिश होने की संभावना है।

Advertisment

आईएमडी रायपुर ने जानकारी दी कि बुधवार को राजधानी रायपुर (CG Monsoon Update) समेत कई जिलों में सुबह से हल्‍के बादल रहे। दिन के समय में कई जिलों में धूप निकली। वहीं छत्‍तीसगढ़ के मध्‍य इलाकों में हल्‍की से मध्‍यम बारिश कहीं कहीं रिकॉर्ड की गई।

इसके कारण मिली राहत

ind rapur bulletin

आईएमडी के अनुसार समुद्र तल पर मानसून (CG Monsoon Update) की द्रोणिका छत्‍तीसगढ़ समेत एमपी, उत्‍तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। इसके अलावा उत्‍तर प्रदेश और इससे सटे पूर्वोत्‍तर एमपी, पश्चिम, उत्‍तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। इससे निम्‍न दबाव का क्षेत्र कमजोर हुआ है। इसके कारण प्रदेश में दो दिनों तक बारिश की संभावना थमने की बात मौसम विभाग के द्वारा कही गई है।

दो दिन कमजोर रहेगा मौसम

ind rapur bulletin

मौसम विभाग से जानकारी मिली है कि प्रदेश में 18 सितंबर को मानूसन (CG Monsoon Update) कमजोर रहा। इसी के साथ ही आने वाले दो दिनों तक भी प्रदेश में मानसून कमजोर रहेगा। इस बीच कहीं-कहीं हल्‍की बारिश हो सकती है। ऐसा इसलिए हो रहा है, क्‍योंकि द्रोणिका कमजोर हो गई है। इससे बारिश की गतिविधियों में कमी आई है। हालांकि अभी प्रदेश से मानसून गया नहीं है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: One Nation One Election: वन नेशन-वन इलेक्शन को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, अब संसद के शीतकालीन सत्र में विधेयक लाएगी सरकार

दो दिन बाद फिर एक्टिव हो सकता है मानसून

ind rapur bulletin

छत्‍तीसगढ़ में बारिश का दौर दो बार आया है। तीसरा (CG Monsoon Update) दौर दो दिनों के बाद फिर से आने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में दो दिनों के बाद फिर मानसून एक्टिव हो सकता हे। इस दौरान प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

प्रदेश में बारिश का कोटा पूरा

प्रदेश में इस साल अच्‍छी बारि रिकॉर्ड की गई है। मानसून (CG Monsoon Update) की विदाई से पहले प्रदेश में बारिश का कोटा पूरा हो गया है। प्रदेश में अब तक 1 जून से 17 सितंबर तक 1152.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। यह बारिश औसत बारिश से 7 फीसदी अधिक है। बता दें कि अभी मानसून की विदाई के 12 दिन शेष हैं। वहीं एक दौर और बारिश का आने की संभावना जताई जा रही है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: आमिर खान की हैप्पी पटेल में इस फेमस रैपर की एंट्री, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को भी मिला मौका!

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG weather update cg weather today CG Monsoon cg weather update news CG daily weather forecast cg weather forecast news CG Monsoon Update cg post Monsoon
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें