Janmashtami Schools Holiday Cancelled In MP: मध्य प्रदेश में इस वर्ष जन्माष्टमी के अवसर पर स्कूलों में छुट्टी नहीं रहेगी। लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) द्वारा जारी आदेश में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जन्माष्टमी के दिन स्कूलों में छुट्टी न दें। इस वर्ष जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी और उस दिन स्कूल खुले रहेंगे। मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग के नए निर्देश के अनुसार, जन्माष्टमी पर स्कूलों में छुट्टी नहीं रहेगी। बच्चों को स्कूल आना होगा और वहीं पर जन्माष्टमी का पर्व मनाना होगा। यह निर्णय लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है, क्योंकि वे अपने घरों में इस पर्व को मनाना चाहते हैं।
सरकार ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए
लोकशिक्षण संचालनालय ने 23 अगस्त को निर्देश जारी किए हैं कि मध्य प्रदेश में जन्माष्टमी पर स्कूलों में छुट्टी नहीं रहेगी, बल्कि स्कूलों में ही पर्व मनाया जाएगा। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी कैबिनेट बैठक में मंत्रियों से कहा है कि वे अपने प्रभार वाले जिलों में जन्माष्टमी के कार्यक्रमों में शामिल हों। 26 अगस्त को बैंक और अन्य कार्यालय बंद रहेंगे, लेकिन स्कूल खुले रहेंगे।
स्कूलों में होंगे कार्यक्रम
सीएम मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में भी सभी मंत्रियों से कहा कि 26 अगस्त को जन्माष्टमी पर वे अपने अपने प्रभार वाले जिलों में रहकर जन्माष्टमी पर होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होकर धूमधाम से पर्व मनाएं। 26 अगस्त को बैंक या अन्य कार्यालय बंद रहेंगे लेकिन स्कूल खुले रहेंगे। लोकशिक्षण संचालनालय के अपर संचालक रवीेंद्र कुमार सिंह ने इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है। पत्र में इस बार स्कूलों में जन्माष्टमी पर्व समारोहपूर्वक मनाए जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।