Rains Alert : पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो उत्तरी मध्य प्रदेश, हरियाणा, पूर्वी उत्तर प्रदेश में टेम्प्रेचर दो से पांच डिग्री रहा तो पूर्वी मध्य प्रदेश में सबसे कम तापमान दो डिग्री सेल्सियस रहा। बिहार, उत्तरी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, दक्षिणी हरियाणा में शीतलहर का प्रकोप रहा।
मौसम विभाग ने केहा है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 20-22 जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी देखी जाएगी। इसके अलावा, 23-26 जनवरी तक भारी बारिश व बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 23 से 26 जनवरी और दिल्ली में 23 से 25 जनवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश होने वाली है।
इन राज्यों में बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम राज्यों में 20 जनवरी तक दो डिग्री सेल्सियस तक न्यूतनम तापमान में बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा, पूर्वी भारत में 20 जनवरी के बाद दो से चार डिग्री सेल्सियस की तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग ने बताया है कि ओडिशा, असम, मेघालय और त्रिपुरा में 19-21 जनवरी के बीच सुबह और रात के समय घना कोहरा देखने को मिलने वाला है।