Monsoon 2024: देश में मूसलाधार बारिश (Monsoon 2024) का दौर जारी है। राजधानी दिल्ली से लेकर मुंबई तक बारिश ने कहर बरपा रखा है। उत्तर प्रदेश में बारिश के बादल अलगे पांच दिनों तक अपना डेरा डालने की तैयारी कर रहे हैं। सोमवार को मौसम विभाग ने देश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
जबकि 11 राज्यों में अति भारी बारिश होने की भविष्यवाणी मौसम विभाग के द्वारा की गई। आईएमडी के अनुसार आगामी पांच अगस्त तक देश के अधिकतम तापमान में बदलाव आने के आसार ना के बराबर हैं। जबकि अलग-अलग जिलों में भारी बारिश की उम्मीद है।
यहां हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट बाल्टिस्तान, पंजाब, मुजफ्फराबाद, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ में आगामी पांच दिनों तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा पश्चिम, दक्षिण प्रायद्विपीय, पूर्वी और मध्य भारत के अधिकांश राज्यों में बन सकता है।
इन तारीख को इन इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 29 से 31 जुलाई तक मध्यप्रदेश, विदर्भ, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, 1 और 2 अगस्त को गुजरात को भारी बारिश की उम्मीद है। वहीं, 30 जुलाई तक उत्तराखंड में भारी बारिश के आसार हैं, साथ ही पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड की स्थिति बन सकती है।
31 जुलाई तक हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ में भारी बारिश की संभावना है। जबकि 29 जुलाई को उत्तर प्रदेश, पश्चिम और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है।
मुंबई को 7 दिन बाद मिलेगी राहत
देश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाली महानगर मुंबई में बारिश का कहर जमकर टूटा है। मौसम विभाग के अनुसार मुंबई को हाल फिलहाल में भारी बारिश से छुटकारा मिलता नजर नहीं आ रहा है, लेकिन एक सप्ताह के बाद यहां पर बारिश की तीव्रता में कमी आने की उम्मीद है।
आईएमडी के अनुसार 29 जुलाई से 31 जुलाई हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने रायगढ़ समेत ठाण, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के लिए अगले 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी कर रखा है।
मुंबई की बारिश को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि मानसून ट्रफ अभी तीव्र नहीं है, जिसके कारण मुंबई में तेज बारिश नहीं हो रही है। हालांकि, दक्षिण-पश्चिम और पश्चिमी हवाएं चलती रहेंगी, जिसके कारण मुंबई में हल्की से मीडियम बारिश होने की संभावना है।
मध्यप्रदेश में मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में एकबार फिर तेज बारिश का मौसम बना है। बीते 24 से 48 घंटों के दौरान प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश देखी गई। मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश में 31 जुलाई से एक बार फिर मौसम अपनी चाल बदल रहा है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटों तक अन्य-अन्य इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 शूटिंग फाइनल में पदक से चूकीं शूटर रमिता जिंदल, इस स्थान पर किया इवेंट समाप्त