रायपुर। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर द्वारा आने वाले 25 और 26 मार्च के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर ओले गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि आज गुरुवार और कल शुक्रवार को मौसम में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन दो दिन बाद शनिवार और रविवार के दिन छत्तीसगढ़ प्रदेश के एक-दो स्थानों पर तेज हवा चलते ने साथ ही ओले गिरने का अनुमान जताया गया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और इसके आस-पास एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। दक्षिण छत्तीसगढ़ और आंतरिक ओडिशा पर समुद्र तल से इसकी ऊंचाई करीब 1.5 किमी है, जिसके चलते इसका असर छत्तीसगढ़ पर भी पड़ रहा है। आने वाले दिनों में मौसम का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक छत्तीसगढ़ प्रदेश में आने वाले पांच दिनों में अधिकतम तापमान विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, लेकिन आने वाले दो दिनों में छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही आने वाले 48 घंटों में आकाश कुछ स्थानों पर बादल छाए रह सकते हैं।
आने वाले 72 घंटों में आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं साथ ही गरज-चमक के साथ बारिश के छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है। प्रदेश में 25 और 26 मार्च को एक–दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की आशंका है। साथ ही तेज हवा चलने के साथ आकाशीय बिजली गिरने और ओले गिरने की आशंका जताई जा रही है।