Advertisment

MP General Holiday : मध्य प्रदेश में 22 मई को सामान्य अवकाश रहेगा, महाराणा प्रताप जयंती के लिए घोषणा

भोपाल। MP General Holiday : मध्य प्रदेश में 22 मई के दिन महाराणा प्रताप जयंती पर सामान्य अवकाश की घोषणा की गई है। प्रदेश सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने बीते दिनों सामान्य अवकाश की घोषणा करते हुए आदेश भी जारी कर दिया है।

author-image
Bansal News
MP General Holiday : मध्य प्रदेश में 22 मई को सामान्य अवकाश रहेगा, महाराणा प्रताप जयंती के लिए घोषणा

भोपाल। MP General Holiday : मध्य प्रदेश में 22 मई के दिन महाराणा प्रताप जयंती पर सामान्य अवकाश की घोषणा की गई है। प्रदेश सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने बीते दिनों सामान्य अवकाश की घोषणा करते हुए आदेश भी जारी कर दिया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें-India Learning License : कार पर "L" क्यों लिखा होता है, हमें क्यों बरतनी चाहिए सावधानी ?

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की थी घोषणा

बता दें 22 मई के दिन सामान्य अवकाश घोषित किए जाने का यह निर्मय बीते साल 2022 के ऐच्छिक अवकाश के आदेश को बदलते किया गया है। दरअसल, इसी साल जनवरी में सीएम हाउस में क्षत्रिय समागम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महाराणा प्रताप जयंती पर अवकाश घोषित किए जाने की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें- MP 2nd Vande Bharat Train : मध्य प्रदेश को मिल सकती है दूसरी वंदे भारत, कहां से कहां तक चलेगी?

Advertisment

इसीलिए ऐच्छिक अवकाश को सामान्य अवकाश घोषित किया

प्रदेशभर से करीब 15 हजार राजपूत सीएम हाउस पहुंचे थे। इस दौरान भोपाल में महारानी पद्मावती का संग्रहालय, सामाजिक आंदोलनों में राजपूतों पर लगे केस वापस लेने समेत सभी मांगों को पूरा करने की घोषणा की गई थी। अब ऐच्छिक अवकाश को सामान्य अवकाश घोषित किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Bemetara Birampur News: दो छात्रों के विवाद ने कैसे बंद कराया छत्तीसगढ़, जानें बेमेतरा-बिरनपुर का हाल

महाराणा प्रताप का पराक्रम अकबर ने भी माना था

भारतीय इतिहास के योद्धाओं में में से एक ‘महाराणा प्रताप’ Maharana Pratap के पराक्रम का लोहा अकबर ने भी माना था और आज भी उनके शौर्य की मिसाल पूरी दुनिया में दी जाती है। महाराणा प्रताप मेवाड़ के शासक थे। अब मध्य प्रदेश में महाराणा प्रताप की जयंती पर सामान्य अवकाश की घोषणा की गई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें – India First Underwater Metro : पानी के अंदर दौड़ेगी भारतीय मेट्रो, कब हो रही शुरू

महाराणा प्रताप का जन्म कब हुआ था

महाराणा का जन्म सिसोदिया कुल में 9 मई 1540 को राजस्थान के कुम्भलगढ़ में हुआ था। उनके पिता का नाम महाराणा उदय सिंह द्वितीय और माता का नाम रानी जीवंत कंवर था। महाराणा प्रताप अपने 25 भाइयों में सबसे बड़े थे। यही कारण है कि उन्हें मेवाड़ का उत्तराधिकारी बनाया गया था। वे सिसोदिया राजवंश के 54वें शासक थे।

यह भी पढ़ें- MP Graduate History News : 15 साल की उम्र में बीए पास करने की चाह, प्रधानमंत्री ने बढ़ाया हौसला

Advertisment
general holiday Maharana Pratap Jayanti General Holiday May 22 There will general holiday There will general holiday in Madhya Pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें