जगदलपुर से रजत वाजपेयी। CG Naxalite Breaking News अरनपुर की घटना के बाद एक बार फिर बस्तर आईजी ने माओवादियों को चेताया है। उन्होंने कहा है कि रिहेबिलीटेशन पॉलिसी के तहत समय रहते आत्मसमर्पण कर दें, वरना आमने-सामने की लड़ाई में ढेर कर दिए जाएंगे। आईजी ने इलाके में चल रहे विकास को नक्सलियों की बौखलाहट की वजह बताया है।
यह भी पढ़ें- SSC Exam 2023 Dates: एसएससी के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर ! फटाफट चेक कर लें कब-कौन सी होगी परीक्षा
मोस्ट वांटेड सूची में यह नाम
पुलिस की मोस्ट वांटेड सूची में जिन माओवादियों CG Naxalite Breaking News का नाम अंकित है, उसमें हिड़मा के बाद जगदीश का ही नंबर आता है। माओवादी कमांडर जगदीश के खिलाफ बस्तर के अलग-अलग थानों में कई अपराध दर्ज हैं। रेंज आईजी बता रहे हैं कि अब अरनपुर की घटना के बाद पुलिस जगदीश सहित अन्य नक्सलियों के विरुध्द बड़ा ऑपरेशन प्लान किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Weekly Horoscope 1-7 May 2023: 7 मई का दिन मेष राशि वालों के लिए है खतरनाक, इस सप्ताह क्या कहती है आपकी राशि
मास्टर माइंड जगदीश अब छिप नहीं पाएगा
अरनपुर में नक्सलियों द्वारा किए गए ब्लास्ट का मास्टर माइंड जगदीश अब अधिक समय तक छिपकर नहीं रह पाएगा। CG Naxalite Breaking News उसकी तस्वीर सार्वजनिक कर दी गई है। हालांकि इस फोटो को कुछ साल पहले का बताया जा रहा है। दक्षिण बस्तर के सुकमा जिले का रहने वाला जगदीश 5 लाख रुपए का इनामी है।
दरभा डिवीजनल कमेटी संभाल रहा
झीरम नरसंहार में सबसे पहली बार इसका नाम सामने आया था। दंडकारण्य जोनल कमेटी में कई पदों पर रहकर आतंक का विस्तार करने के बाद अब वह दरभा डिवीजनल कमेटी संभाल रहा है। यही वजह है कि दरभा डिवीजन कमेटी का विस्तार दक्षिण बस्तर के एक बड़े इलाके तक नक्सलियों ने कर लिया है।
यह भी पढ़ें- Gwalior GMC: स्वच्छता के मजाक पर युवक को अनोखी सजा, आप भी तो नहीं करते ऐसा?
इधर नक्सल मामलों के जानकारों का कहना है कि तेलंगाना, महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश की पुनर्वास पॉलिसी छत्तीसगढ़ से ज्यादा आकर्षक है। पड़ोसी प्रांतों की पॉलिसी को ध्यान में रखकर न केवल उसका पर्याप्त प्रचार-प्रसार करने की जरुरत है, बल्कि मैदानी स्तर पर उसका बेहतर क्रियान्वयन भी जरुरी है। ऐसा होने पर ही इंपैक्ट दिखाई देगा, जिसके बाद नक्सलियों में भगदड़ मच सकती है।