Advertisment

1947 Train Ticket : एक वक्त था जब 4 रूपये होता था एसी कोच का किराया, देख लो पूराना ट्रेन टिकट

1947 Train Ticket : एक वक्त था जब 4 रूपये होता था एसी कोच का किराया, देख लो पूराना ट्रेन टिकट There was a time when the AC coach fare was Rs 4 rs vkj

author-image
deepak
1947 Train Ticket : एक वक्त था जब 4 रूपये होता था एसी कोच का किराया, देख लो पूराना ट्रेन टिकट

1947 Train Ticket : आज के समय में भारतीय रेल यात्रा का सबसे बड़ा साधन है, लेकिन आज के दौर की बढ़ती महंगाई और ट्रेन का बढ़ता किराया इतना ज्यादा हो गया है कि टिकट बुक कराने से पहले कई बार सोचना पड़ता है। खास तौर से उस दौरान जब एसी कोच का टिकट बुक कराना हो, लेकिन अगर आपको बताए की एक वक्त ऐसा था जब ट्रेन की एसी कोच में टिकट सिर्फ 4 रुपए की थी, तो आप सच नहीं मानेंगे। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक टिकट वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि ये टिकट एसी कोच का है और इसकी कीमत महज़ चार रुपए है।

Advertisment

1974 का है टिकट

यह टिकट पाकिस्तान के रावलपिंडी से भारत के अमृतसर तक का है। टिकट पर लिखी तारीख 17 सितंबर 1947 की है। जाहिर सी बात है तब भारत आजाद हो गया था और पाकिस्तान के साथ उसका बंटवारा भी हो गया था। ये टिकट एक फेसबुक यूजर पाकिस्तान रेल लवर्स ने शेयर करते हुए लिखा है कि ये टिकट 17-09-1947 को यानी आजादी के बाद 9 लोगों के लिए जारी किया गया था, जो रावलपिंडी से अमृतसर के लिए था।

टिकट की कीमत 36 रूपये 3 आने

वायरल टिकट की कीमत 36 रुपए 9 आने थी। जाहिर सी बात है जब 9 लोगों के लिए ये 36 रुपए था, तो एक आदमी के लिए ये ट्रेन का टिकट 4 रुपए का पड़ता होगा। टिकट पर देखा जा सकता है कि उस पर लिखी सारी जानकारी पेन से लिखी गई है। यानी उस वक्त छपाई वाले या फिर कंप्यूटर द्वारा प्रिंटेड टिकट नहीं चलते थे। हालांकि, ये टिकट पाकिस्तान से जारी हुआ था, लेकिन हम यह नहीं कह सकते कि भारत में भी रेल का यही किराया रहा होगा या फिर भारत में भी टिकट ऐसे ही मिलते रहे होंगे।

train Trains bullet train high speed train 1947 railway ticket 1947 se pehaly india train jati thi 1947 Train Ticket 19484 train future train india to pakistan train ticket india to pakistan train ticket price india-pakistan train ticket india-pakistan train ticket viral kolkata to dhaka train ticket booking kolkata to dhaka train ticket price pakistan to india train ticket pakistan to india train ticket price in 1947 passenger train 1940s vintage train travel 1940s
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें