Advertisment

ट्रेन में सिगरेट फूंक रही युवती को यात्रियों ने रोका तो हुआ जमकर हंगामा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

author-image
Bansal news

ट्रेन में सिगरेट फूंक रही युवती को यात्रियों ने रोका तो हुआ जमकर हंगामा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Advertisment

ट्रेन के 3AC में सिगरेट पी रही महिला और रेलवे कर्मी के बीच हुई तीखी बहस का एक वीडियोसोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें महिला उसकी वीडियो बना रहे रेलवे कर्मियों को फुटेजडिलीट करने को कह रही है। लेकिन रेलवे कर्मी ऐसा करने से मना कर देते हैं। फिर वह रेलवे पुलिस को बुलाने की बात कहते हैं, तो महिला और भी नाराज हो जाती है और लगातार वीडियो बंद करने को कहती है। अंत में जब वह समझ जाती है कि वीडियोडिलीट नहीं होगी, तो वह अपनी सीट पर लेट जाती है। वीडियो@tusharcrai ने अपने X परशेयरकियाहै। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें