शब-ए-बारात पर Delhi Metro के स्टेशन पर मचा उत्पात, युवकों का VIDEO वायरल, DMRC का आया जवाब
शब ए बारात के मौके पर दिल्ली मेट्रो स्टेशन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.. इसमें कुछ लोग, स्टेशन पर हुड़दंग मचाते नजर आ रहे थे.. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए, जिसके बाद अब डीएमआरसी का जवाब सामने आया है.. उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि- ये वीडियो 13 फरवरी 2025 की रात का है.. उस दिन एक गार्ड एएफसी गेट पर ड्यूटी कर रहा था. स्टेशन पर दो ट्रेनें एक साथ आईं, जिससे भारी भीड़ हो गई, जिनमें से कई लोग ‘शब-ए-बारात’ पर्व के बाद इकट्ठा हुए थे. उस समय स्टेशन के एग्जिट गेट ने काम करना बंद कर दिया. इसके बाद स्टेशन कंट्रोलर ने भीड़ को साइड गेट से बाहर निकलने की परमिशन दी. इसी दौरान शोर मचाते हुए कुछ यात्री एएफसी गेट को कूदकर निकले. हालांकि इस दौरान स्थिति नियंत्रण से बाहर नहीं हुई.