Advertisment

New Parliament: नए संसद भवन पर हुई तकरार, कांग्रेस ने कह दी यह बड़ी बात

कांग्रेस ने संसद के नए भवन के डिजाइन को लेकर शनिवार को सवाल खड़े करते हुए दावा किया कि दोनों सदनों के बीच समन्वय खत्म हो गया है।

author-image
Bansal news
Parliament Entry Procedure: आम लोग भी देख सकते हैं संसद की कार्यवाही, इस प्रक्रिया के जरिए मिलेगी एंट्री

नई दिल्ली। कांग्रेस ने संसद के नए भवन के डिजाइन को लेकर शनिवार को सवाल खड़े करते हुए दावा किया कि दोनों सदनों के बीच समन्वय खत्म हो गया है और इसमें घुटन महसूस होती है, जबकि पुराने भवन में खुलेपन का अहसास होता था।

Advertisment

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि 2024 में सत्ता परिवर्तन के बाद शायद नए संसद भवन का बेहतर उपयोग हो सकेगा। नए संसद भवन में दोनों सदनों की कार्यवाही बीते विशेष सत्र में 19 सितंबर से शुरू हुई। पुराने भवन को अब ‘संविधान सदन’ के नाम से जाना जाता है।

रमेश ने ‘एक्स’ पर यह पोस्ट किया  

रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘इतने भव्य प्रचार-प्रसार के साथ उद्घाटन किया गया नया संसद भवन प्रधानमंत्री के उद्देश्यों को स्पष्ट रूप से दिखाता है। इसे ‘मोदी मल्टीप्लेक्स’ या ‘मोदी मैरियट’ कहा जाना चाहिए। चार दिन में मैंने देखा कि दोनों सदनों के अंदर और लॉबी में बातचीत एवं संवाद ख़त्म हो गया है।’’

पुराने संसद भवन की कई विशेषताएं: रमेश

उन्होंने दावा किया, ‘‘हॉल के कंपैक्ट (सुगठित) नहीं होने की वजह से एक-दूसरे को देखने के लिए दूरबीन की आवश्यकता महसूस होती है। पुराने संसद भवन की कई विशेषताएं थीं। एक विशेषता यह भी थी कि वहां बातचीत और संवाद की अच्छी सुविधा थी। दोनों सदनों, सेंट्रल हॉल और गलियारों के बीच आना-जाना आसान था।

Advertisment

नया भवन संसद के संचालन को सफ़ल बनाने के लिए आवश्यक जुड़ाव को कमज़ोर करता है। दोनों सदनों के बीच आसानी से होने वाला समन्वय अब अत्यधिक कठिन हो गया है।’’ उनके मुताबिक,  अगर आप पुरानी इमारत में खो जाते तो आपको अपना रास्ता फ़िर से मिल जाता क्योंकि वह गोलाकार है।

नई इमारत में घुटन महसूस होती है: रमेश

नयी इमारत में यदि आप रास्ता भूल जाते हैं, तो भूलभुलैया में खो जाएंगे। कांग्रेस महासचिव ने दावा किया, ‘‘ पुरानी इमारत के अंदर और परिसर में खुलेपन का एहसास होता है, जबकि नई इमारत में घुटन महसूस होती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब संसद में भ्रमण का आनंद गायब हो गया है। मैं पुराने भवन में जाने के लिए उत्सुक रहता था। नया परिसर दर्दनाक और पीड़ा देने वाला है। मुझे यकीन है कि पार्टी लाइन से परे मेरे कई सहयोगी भी ऐसा ही महसूस करते होंगे।’’

Advertisment

रमेश ने दावा किया, ‘‘ मैंने सचिवालय के कर्मचारियों से यह भी सुना है कि नए भवन के डिज़ाइन में उन्हें काम में मदद करने के लिए आवश्यक विभिन्न व्यावहारिकताओं पर विचार नहीं किया गया है। ऐसा तब होता है जब भवन का उपयोग करने वाले लोगों के साथ ठीक से परामर्श नहीं किया जाता है।’’ उन्होंने कहा कि 2024 में सत्ता परिवर्तन के बाद शायद नए संसद भवन का बेहतर उपयोग हो सकेगा।

ये भी पढ़ें:

IND vs AUS Highlights: 34 वनडे में शुभमन गिल ने दिखाया अपना दम, भारत 5 विकेट से जीता

DUSU Election 2023 Result: DUSU चुनाव के लिए मतगणना आरंभ, दोपहर तक आएगा परिणाम

Advertisment

Weather Update Today: UP से MP तक इन राज्यों में भारी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Delhi News: कोविड के दौरान गई थी इन 17 वॉरियर्स की जान, अब दिल्ली सरकार पीड़ित परिवारों को देगी 1-1 करोड़

Chandrayaan-3 Mission: ISRO ने कहा- प्रज्ञान, विक्रम से नहीं मिल रहा सिग्नल, एक्टिवेट नहीं हुई तो क्या होगा इसरो का अगला कदम

PM Modi democracy Jairam Ramesh new parliament Parliament building modi multiplex parliament architecture
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें