हाइलाइट्स
-
भोपाल की 30 कॉलोनियों में बिजली की कटौती
-
बिजली कंपनी करेगी प्री मानसून मेंटेनेंस कार्य
-
कॉलोनी और मोहल्लों में 5 घंटे बंद रहेगी बिजली सप्लाई
Bhopal Power Cut Today: आज भोपाल की 30 कॉलोनियों में 5 घंटे बिजली की कटौती की जाएगी। बता दें कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी नए शहर, पुराने शहर और कोलार में कई जगह प्री मानसून मेंटेनेंस कार्य करेगी। जिसके चलते ई-3, ई-4 अरेरा कॉलोनी समेत करीब 30 कॉलोनी और मोहल्लों में 5 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद (Bhopal Power Cut Today) रहेगी। इसके लिए कंपनी ने शटडाउन शेड्यूल जारी किया गया है।
Bhopal Power Cut Today: अरेरा कॉलोनी समेत 30 कॉलोनियों में बिजली की कटौती, ये रहेगा शेड्यूल#bhopalnews #bhopalpowercuttoday #powercut #Bhopal #MPNews #MadhyaPradeshnews
पूरी खबर यहाँ पढ़ें – https://t.co/Ay6obmDQL0 pic.twitter.com/VNGAH6BywJ
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 2, 2024
इन कॉलोनी में होंगी बिजली कटौती
आज राजधानी (Bhopal Power Cut Today) की जिन कॉलोनियों में बिजली सप्लाई बंद रहेंगी उनमें अयोध्या नगर इलाके की कॉलोनिया, L सेक्टर, शारदा कुंज, रजत नगर, विवेकानंद कॉलोनी, गीत बंगलो, इसरो कॉलोनी, सागर स्टेट, राजीव गांधी कॉलेज के आसपास, साउथ एवेन्यू, आकाशगंगा सोसायटी शामिल रहेंगी।
इसके अलावा भोपाल के पुराने शहर में विट्ठल नगर, जानकीनगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, MES कॉलोनी, कोहेफिजा और पुलिस चौकी के साथ आसपास इलाके भी शामिल रहेंगे।
वहीं भोपाल के नए शहर में E 3, E 4, E 6 अरेरा कॉलोनी, 10 नंबर मार्केट का एरिया और होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के आसपास के इलाकों में आज बत्ती गुल रहेंगी। इसके साथ ही कोलार में गौरव नगर, मीनाखेडी, विपश्यना सेंटर, बैरागढ़ चीचली,सतगढ़ी, दौलतपुर के आसपास के इलाके शामिल हैं।
यहां सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक सप्लाई बंद
साकेत नगर, पंचवटी मार्केट एरिया, रवींद्रनाथ टैगोर कॉलोनी में सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक सप्लाई (Bhopal Power Cut Today) बंद रहेगी।